हिसार : स्याहड़वा पंप हाउस से नवजात बच्ची का शव बरामद, फैली सनसनी

हिसार : स्याहड़वा पंप हाउस से नवजात बच्ची का शव बरामद, फैली सनसनी
X
सूचना के बाद के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस-पास लोगों से पूछताछ कर रही है। किसने फेंका इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

हिसार। स्याहड़वा पंप हाउस से नवजात शिशु का एक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस-पास लोगों से पूछताछ कर रही है। किसने फेंका इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस को दी शिकायत में सिवानी नहर परियोजना पंप हाउस नंबर स्याहड़वा गांव में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत प्रतीक कुमार निवासी सातरोड़ कलां ने बताया कि 9 अक्टूबर को नहर की वह ड्यूटी पर तैनात था। नहर की सफाई की जा रही थी। सफाई के वक्त एक अज्ञात शिशु का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसको बाहर निकाल कर चेक किया गया तो वह नवजात बच्ची थी और उसकी उम्र तकरीबन आधा दिन ही होगी। नवजात के शव पर डाइपर पर लगा हुआ था। शिशु के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह शव 5-6 दिन पुराना है। नवजात के सिर व चेहरा गला सड़ा हुआ था और हड्डियां निकली हुई थी। ऐसा अनुमान है कि किसी अज्ञात ने नवजात को जन्म के बाद नहर में फेंक दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर ईएएसआई जसवीर मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Tags

Next Story