पानीपत में सिविल अस्पताल की चौथी मंजिल से नवजात बच्ची काे फर्श पर फेंका, कुत्ते घसीट ले गए शव

पानीपत में सिविल अस्पताल की चौथी मंजिल से नवजात बच्ची काे फर्श पर फेंका, कुत्ते घसीट ले गए शव
X
इस घटना का कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आया है। दूसरी ओर, बच्ची को चौथी मंजिल से फेंक जाने की घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी की बस स्टैंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।

पानीपत। पानीपत के सिविल अस्पताल में ओपीडी वाले क्षेत्र में रविवार की सुबह अज्ञात महिला ने नवजात (Newborn) को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, फर्श पर गिरते ही मौत हो गई। फर्श पर गिरे नवजात के शव (Dead Body) को कुत्ते उठा कर ले गए। वहीं जन सेवा दल के स्वयं सेवी चमन गुलाटी ने कुत्ते को बच्चे का शव नोंचते हुए देखा। उन्होंने शव को कुत्तों से छुडवाया और घटना की जानकारी थाना सिटी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। इधर, चौथी मंजिल से फेंका गया नवजात स्त्री लिंग का है।

वहीं अस्पताल में उपस्थित लोगों में चर्चा थी कि चौथी मंजिल से बच्ची को फेंकने वाली महिला है, हालांकि इस घटना का कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आया है। दूसरी ओर, बच्ची को चौथी मंजिल से फेंक जाने की घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी की बस स्टैंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बच्ची के शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

इधर शुरुआती जांच में पता चला कि बच्ची एक दिन की थी। दूसरी ओर, थाना सिटी पुलिस ने जन सेवा दल के स्वयं सेवी चमन गुलाटी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ के आईपीसी की धारा 318 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्तब्ध है। सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा व सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक जैन ने भी घटनास्थल पार पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। दूसरी ओर, पुलिस ने सिविल अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में दर्ज फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

स्मरणीय है कि अस्पताल के चप्पे चप्पे में सीसीटीवी लगे है, ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना सीसीटीवी में दर्ज मिल सकती है। वहीं पुलिस सिविल अस्पताल में यह भी जांच कर रही है कि पिछले एक सप्ताह से कितनी महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया, कितने जच्चा व बच्चा अपने घरों को जांच चुके है, कितनी जच्चाओं के बच्चे, अस्पताल मेंउपचाराधीन है, कितने जच्चा व बच्चा अस्पताल के प्रसव वार्ड या अन्य वार्डों में दाखिल है।

इधर, इस केस की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र ने बताया कि सिविल अस्पताल में बच्ची का शव मिलने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story