हरियाणा में घिनौनी करतूत : नहर में फेंकी नवजात बच्ची, गले में बांधी 3 ईंट ताकि बच ना सके

हरिभूमि न्यूज : कोसली ( रेवाड़ी )
एक तरफ सरकार बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का संदेश दे रही है। वहीं लोग आज भी बेटियों को बोझ मानते हैं और जन्म देते ही मार देते हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाला ऐसा एक मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में सामने आया है। जहां रस्सी से तीन ईंट गले में बांधकर एक नवजात बच्ची को जवाहर लाल नहर में फेंक दिया गया। बच्ची का शव देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का नहर से बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जन्म के दो से तीन दिन बाद हत्या की मंशा से नवजात के गले में रस्सी डालकर उसे तीन ईंटों से बांधकर नरह में फेंका होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साल्हावास बाईपास रोड पर नहर पुल के पास मंगलवार को नहर से एक नवजात का शव मिला। बच्ची के गले में रस्सी बांधकर उसे सीमेंट की ईंटों के साथ बांधा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्ची के गले में बंधी रस्सी को ईंटों के बांधकर पानी में फेंका गया होगा, ताकि शव पानी के ऊपर ना आए। नहर में पानी कम होने के कारण पुल से गुजरने वाले लोगों को पुल के पास ईंटों से बंधा नवजात का शव पड़ा दिखाई दिया तथा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मनोज ने कहा कि केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के गांवों में गर्भवती महिलाओं की पहचान कर रही है तथा ताकि जांच के बाद दोषियों को सजा दिलवाई जा सके।
मौके पर पुलिसकर्मी शव को ढ़कने के लिए जाते हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS