पानीपत में ममता शर्मसार : नवजात बच्ची को पॉलीथिन में बांधकर सड़क किनारे फेंका, कुत्तों ने भी नौंचा, ऐसी है हालत

पानीपत में उस समय ममता और मानवता शर्मसार हो गई जब शिव नगर में सोमवार की सुबह दो दिन की बच्ची रोते हुए मिली। राहगिरों की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया है, जहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एसएनसीयू वार्ड इंचार्ज डॉ निहारिका ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक कांस्टेबल बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। जब बच्ची को चेक किया गया तो उसके शरीर पर कई जगहों पर कुत्तों के दांत के निशान थे।
सबसे पहले बच्ची का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद तुरंत बच्ची का इलाज शुरू किया गया। बच्ची महज 2 दिन की लग रही है। बच्ची के कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया हैए जिसकी रिपोर्ट तीन दिन में आएगी। दूसरी ओर, थाना चांदनी बाग की कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई परविंद्र ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली थी। बच्ची को एक पॉलीथिन में डालकर सड़क किनारे फेंका गया था। इस तरह का घिनौना काम करने वाले अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बच्ची मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS