क्या कसूर था मासूम का : कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्ची का शव, रात को कोई फेंक गया

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव बुआना में रामश्री तालाब के निकट कूड़े के ढ़ेर में नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है जिससे गांव में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि जन्म देने के बाद बच्ची को फेंका गया है। बालिका मृत हुई या उसे मारकर डाला गया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। यह तो साफ है कि कुकृत्य को छुपाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बुआना में शनिवार दोपहर को कुछ महिलाएं कूड़े के ढेर से कूड़ा बीन रही थी। उसी दौरान उन्हें बालिका का शव पड़ा दिखाई दिया। पता चलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर जुलाना थाना प्रभारी फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। यह तो साफ था कि बालिका को जन्म देने के बाद रात को फेंका गया है, उसके अंग पूरी तरह विकसित थे। अब सवाल यह उठता है कि नवजात को जिंदा कूड़े के ढेर में फेंका गया या उसकी हत्या कर उसे डाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि यह तो साफ है कि डिलीवरी पूरे टाइम में हुई है। रात को ही नवजात बालिका को कूड़े के ढेर में फेंका गया है। मौत के पीछे क्या कारण रहे इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS