हरियाणा में VVIP की सुरक्षा में सेंध मामलों की समीक्षा करेंगे नवनियुक्त DGP, मौके पर मौजूद अफसरों से होगा जवाब तलब

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ( DGP ) पद की कमान संभालने के साथ ही नवनियुक्त डीजीपी पीके अग्रवाल ने वीवीआईपी की सुरक्षा मामलों व बीते दिनों घटित घटनाओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए साफ कर दिया है कि वे इसकी समीक्षा करेंगे। उसमें भले ही हरियाणा के सीएम मनोहरलाल की विधानसभा के बाहर सुरक्षा में चूक का मामला हो या फिर डिप्टी स्पीकर गंगवा की सुरक्षा, गृहमंत्री अनिल विज सहित बाकी सभी नेताओं के साथ में घटित मामलों में मौके के अफसरों से पूरी जानकारी लेने और समीक्षा की बात कही है। नए पुलिस प्रमुख का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को अहिंसा के साथ कोई भी आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन कानून व्यवस्था को बिगाड़ने, हिंसक आंदोलन की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
15 अगस्त को आदेश हो जाने के बाद में सोमवार को कमान संभालने के बाद में बिहार (झारखंड) की माटी से संबंध रखने वाले प्रशांत कुमार अग्रवाल ने प्रभार गृहण करने के बाद में हरिभूमि प्रमुख संवाददाता की ओर से उठाए गए प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए। पीके अग्रवाल ने पिछली बार सत्र के दौरान सीएम की सुरक्षा में चूक के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वे इस मामले में रिव्यू करेंगे और अफसरों से बातचीत कर आने वाले वक्त में कोई घटना इस तरह की नहीं हो, इस बारे में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ में बैठक कर इस बार 20 अगस्त से होने वाले सत्र को लेकर खास तैयारी रखेंगे। कड़ी सुरक्षा के पहरे और हर प्रकार से व्यवस्था दुरुस्त रखने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
अंबाला में सूबे के गृहमंत्री अनिल विज की शास्त्री कालोनी के बाहर तलवारें और हथियार मिलने, सुरक्षा का चक्र बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर डीजीपी ने कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी संभाल ली है, इसीलिए अब गृहमंत्री की सुरक्षा की बात हो या फिर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, डिप्टी सीएम की सुरक्षा अथवा बाकी सियासी नेताओं के कार्यक्रमों में व्यवधान की बात सभी को लेकर तमाम जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बातचीत की जाएगी। जिसके बाद में कदम उठाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति के साथ में कोई भी आंदोलन ठीक है, किसान हमारे भाई हैं लेकिन हिंसक आंदोलन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
गृहमंत्री विज और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस प्रमुख पीके अग्रवाल ने कमान संभालने के तुरंत बाद में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के साथ में मुलाकात की और कुछ देर के लिए कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की। इसके अलावा उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ में मुलाकात कर आने वाले वक्त में होने वाले सत्र को लेकर भी सुरक्षा चाक चौबंद रखने की रणनीति को लेकर चिंतन मंथन किया है।
बतौर डीजी विजिलेंस संभाल रहे थे कमान
प्रदेश के डीजीपी बनाए गए पीके अग्रवाल अब से पहले बतौर डीजी विजिलेंस कमान संभाल रहे थे। डीजी विजिलेंस के पहले भी पुलिस मुख्यालय पर बैठने वाले अग्रवाल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी रही है। साफगोई औऱ मृदुभाषी अग्रवाल विवादों से परे हटकर हैं, साथ ही समय से कामकाज निपटाने, पुलिस कर्मियों के कल्याण को लेकर कदम उठाने के कारण कर्मियों में भी लोकप्रिय हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कर्मियों अफसरों की उम्मीदों के साथ साथ में सरकार की उम्मीदों पर अग्रवाल कितना खरा उतरते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS