जीद : शादी के दो माह बाद ससुराल से नवविवाहिता का अपहरण

जीद : शादी के दो माह बाद ससुराल से नवविवाहिता का अपहरण
X
तोशाम निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी की शादी 22 जून को गांव मैंगलपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। गत 12 अगस्त को उसकी बेटी ससुराल से गायब हो गई। वहीं फिलहाल सदर थाना नरवाना पुलिस ने सिर फिरे युवक व उसकी मां के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

इरादा डोली से दुल्हन के अपहरण का था, कोशिश भी हुई लेकिन दुल्हन का अपहरण (Kidnapped) नहीं किया जा सका। उसी सिरफिरे युवक ने शादी (wedding) के दो माह बाद ससुराल से ही उस नवविवाहिता का अपहरण कर लिया। घटना जिले के गांव मैंगलपुर की है। फिलहाल सदर थाना नरवाना पुलिस (Police) ने सिर फिरे युवक व उसकी मां के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तोशाम निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी की शादी 22 जून को गांव मैंगलपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। गत 12 अगस्त को उसकी बेटी ससुराल से गायब हो गई। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि तोशाम निवासी मोहित तथा उसकी मां बेबी ने उसकी बेटी का अपहरण किया हुआ है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया आरोपित मोहित तोशाम में उसके ही मोहल्ले का रहने वाला है।

गत 22 जून को उसकी बेटी की शादी थी, उसकी बेटी मायके से विदा होकर ससुराल जा रही थी। आरोपित मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेटी की डोली का गाड़ी से पीछा किया, मोहित व उसके साथियों ने डोली से उसकी बेटी के अपहरण की कोशिश की थी। बारातियों के विरोध तथा राहगीरों का जमावड़ा होने के चलते मोहित व उसके साथियों की अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई थी। उस दौरान भी तोशाम थाना में शिकायत दी गई थी लेकिन मामला पंचायती तौर पर निपट गया था। अब फिर मोहित ने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी बेटी का अपहरण किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर मोहित तथा उसकी मां बेबी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना नरवाना प्रभारी महेंद्र ने बताया कि महिला के पिता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिस पर मां-बेटे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story