हाथाें से उतरी भी नहीं थी शादी की मेहंदी, सड़क हादसे में उजड़ गया सुहाग

हाथाें से उतरी भी नहीं थी शादी की मेहंदी, सड़क हादसे में उजड़ गया सुहाग
X
बहादुरगढ़ में बीती रात को एचएल सिटी के पास दो कारों की टक्कर हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाला करीब 21 वर्षीय नवीन यादव नजफगढ़ का निवासी था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पांच फरवरी को ही उसकी शादी हुई थी।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ में बीती रात को एचएल सिटी के पास हुए दर्दनाक हादसे की वजह एक कार चालक की लापरवाही बताई जा रही है। यही लापरवाही एक परिवार पर भारी पड़ गई। परिवार ने अपने घर का बड़ा चिराग खो दिया। हाथों की मेहंदी उतरने से पहले ही एक नव विवाहिता का सुहाग उजड़ गया। नवीन की मौत से परिजन आहत हैं।

दरअसल, दुर्घटना में जान गंवाने वाला करीब 21 वर्षीय नवीन यादव नजफगढ़ का निवासी था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। नवीन के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। पिता का सहारा बनने के लिए कम उम्र में ही नवीन ने गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब शुरू कर दी। बेटा अपने पांव पर खड़े होने लगा तो परिवार ने भी हाल ही में पांच फरवरी को उसकी शादी कर दी। शादी की खुशियां और रीति-रस्म निभाने के चंद दिनों बाद ही ड्यूटी पर लौट गया। अपने वरिष्ठ अधिकारी अनीश के संग लुधियाना कंपनी के काम के सिलसिले में गया। काम के बाद वापसी भी की लेकिन बीच राह में ही जिंदगी का सफर थम गया। उधर, परिजन और जीवन संगिनी इंतजार कर रही थी तो इधर, दर्द से कराहते हुए नवीन ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से पत्नी व परिजन आहत हैं। सदमे में हैं। पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद परिजनों और परिचितों की आंखें भी नम थीं।

इस हादसे के पीछे की वजह एक कार चालक की लापरवाही बताई जा रही है। दुर्घटना में घायल हुए अनीश का आरोप है कि जब उन्होंने बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश किया तो आगे एक होंडा सिटी कार चल रही थी। कभी चालक इस कार को आगे कर लेता तो कभी पीछे। बेहद ही बेढंगे तरीके से चला रहा था। जब हम एचएल सिटी चौकी के नजदीक पहुंचे तो अचानक आरोपित चालक ने गलत दिशा से आकर हमारी गाड़ी के आगे कट मार दिया। इस दौरान उसकी गाड़ी हमारी कार के बंपर पर लगी। जिस वहज से हमारी गाड़ी भी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। उस चालक की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ और हमने अपना साथी कर्मचारी खो दिया। आरोपित के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story