गीजर की गैस चढ़ने से नवविवाहिता की मौत, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी

गीजर की गैस चढ़ने से नवविवाहिता की मौत, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी
X
29 वर्षीय नवविवाहिता बाथरूम में नहाते समय गीजर की गैस चढ़ने से बेहोश हो गई। परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

महेंद्रगढ़। अनाज मंडी एसडीएम भवन रोड पर एक 29 वर्षीय नवविवाहिता बाथरूम में नहाते समय गीजर की गैस चढ़ने से बेहोश हो गई। परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का चिकित्सीय बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

मृतका रुचि के पिता नरेश जुनेजा निवासी कालरा कॉलोनी पलवल ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसकी दो पुत्रियां थी। उसकी छोटी पुत्री रुचि ( 29 ) की शादी 19 नवंबर को महक मक्कड़ पुत्र गोपाल के साथ हुई थी। पिछले तीन दिन से रुचि का उनके पास फोन आता रहा। रात्रि को भी वीडियो कॉल पर परिवार से बात हुई थी। 23 नवंबर को गोपाल का फोन आया कि रुचि बाथरूम में नहाने गई थी, जो बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। उसके आधे घंटे बाद फोन पुन: आया कि रुचि की मौत हो गई है। उनके दूसरे दामाद पुनीत कुमार ने बताया कि इसके पास रुचि की ननद शालू का फोन आया था कि बाथरूम में गैस लीक होने की वजह से मौत हुई है।

Tags

Next Story