ट्रेन से उतरते समय गिरी नवविवाहिता, पीजीआई रेफर, नवदंपती को उतरना था अंबाला, पहुंच गए सोनीपत

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से नवविवाहित गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के समय नवविवाहिता का पति भी साथ था। मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल नवविवाहिता को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दे नवविवाहिता को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
ट्रेन से उतरते समय फिसलकर गिरने से घायल हुई पंजाब के राजपुरा निवासी 20 वर्षीय पूजा के पति गुरजीत सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को उनकी हुई थी। वे लोग घूमने के लिए आनंदपुर साहिब गए थे। वीरवार रात को वापस आने के लिए उन्होंने अंबाला रेलवे स्टेशन का टिकट लिया था। अंबाला से राजपुरा जाने के लिए साधन आसानी से मिल जाता है। उन्होंने बताया कि आनंदपुर साहिब में घूमते हुए एक रात पहले भी नहीं सो पाए थे। इसलिए ट्रेन में नींद आ गई। अंबाला कब निकल गया, पता ही नहीं लगा।
जब उनकी आंख खुली तो ट्रेन सोनीपत स्टेशन पर खड़ी थी। उन्होंने सोनीपत स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़कर जाने की सोची और स्टेशन पर उतरने लगे, तभी ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन से उतरने समय पूजा का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। जिससे उसको चोटें आई हैं। जीआरपी की सहायता से उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकोें ने प्राथमिक उपचार देकर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
पैर फिसलने से गिरी महिला
ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से नवविवाहिता प्लेटफार्म पर गिर गई थी। जिससे उसको चोटें आई है। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। - राजेंद्र सिंह, प्रभारी, जीआरपी, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS