हरियाणा में इस राजमार्ग पर NHAI ने 10 एकड़ में बनवाया रेस्ट एरिया, यात्रियों को खान-पान के साथ मिलेगी आराम करने की सुविधा

नीरज कुमार : मंडी अटेली
रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 बनकर लगभग तैयार हो गया है। काठूवास में टोल प्लाजा भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि टोल शुरू होना लोगों की जेब पर बोझ बन रहा है, लेकिन सरपट वाहन दौड़ने की सुविधा मिलनी भी शुरू हो गई है। इस मार्ग पर गोकुलपुर के समीप एनएचएआई द्वारा वाहन चालक व यात्रियों की सुविधा के लिए निर्मित रेस्ट एरिया भी तैयार किया जा रहा है। जहां लंबी दूरी के यात्रियों के लिए खान-पान एवं रेस्ट की भी सुविधा होगी। यह शुरू होने से अटेली का एक तरह से दूसरा बस स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 पर यात्रियों को अच्छी प्रकार के भोजन के साथ दूसरी सुविधाएं मिल सके, इसके लिए एनएचएआई ने गोकुलपुर के समीप मार्ग के दोनों और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेस्ट एरिया तैयार कराया है। यह रेस्ट एरिया मार्ग के दोनों ओर करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें रेस्टोरेंट, छोटा पार्क, जनसुविधा के साथ डोरमेट्री व पार्किंग आदि बनाए गए हैं। एनएचएआई ने यहां रोड के साथ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया था, जिसका अवार्ड भी दिया गया था।
50 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
यह रेस्ट एरिया करीब 50 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। लंबी दूरी पर सफर करने वालेेेे यात्रियों को यहां चिंता रहित विश्राम करने की सुविधा मिल सकेगी। रेस्ट एरिया में बिजली की बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइट, पानी, खुली पार्किंग, सीसीटीवी युक्त तैयार किया गया है।
बांबड़ कट से जैसलमेर तक बना है मार्ग
नेशनल हाईवे दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के समीप बांबड़ कट से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 शुरू होकर रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमेर तक बनाया गया है। एनएच 71 से जैसलमेर तक दूरी 692 किमी. है। इसके लिए प्राधिकरण की तरफ तीन चरणों में इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। रेवाड़ी से नारनौल तक के इस प्रोजेक्ट की लागत 2988.28 करोड़ रुपये है। जिसे वसूलने के लिए अलवर जिले के गांव काठूवास में टोल प्लाजा बना है। इस टोल के जरिए प्राधिकण को यह लागत वसूलनी है। इसके लिए यूपी की शुक्ला नामक एजेंसी को टेंडर दिया गया है।
रोड को निश्चित अंतराल में किया गया है तैयार
रोड को बनाने वाली एचजी इंफ्रा कंपनी के मैनेजर नरेश चौधरी ने बताया कि रोड को निश्चित अंतराल में लगभग तैयार कर दिया है। नेशनल हाईवे नंबर 11 पर चलने वाले यात्रियों को त्वरित गति से अपने गंतव्य पर पहुंचे इसके लिए रोड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। एनएचएआई ने गोकुलपुर के समीप यात्रियों की सुविधा, खान-पान व विश्राम के लिए रेस्ट एरिया बनाने का प्वाइंट भी दिया गया था। कंपनी ने पूरी तरह से तैयार कर दिया है। इसे जनवरी के मध्य में एनएचआई को हैंडओवर कर दिया है। इसके बनने से यात्रियों को अच्छा भोजन, उचित रेट के साथ दूसरी जनसुविधा मिल सकेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS