गुरुग्राम : निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने पर एक्शन में एनएचएआई, जांच कमेटी गठित

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने की घटना का लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई (NHIA) गंभीर है। एनएचएआई ने इस मामले में दो अधिकारियों को परियोजना से बाहर करने और निर्माण कंपनी (Construction company) को नोटिस जारी करने के बाद अब इस निर्माण कार्य में खामियों की जांच करने के लिए चार सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों की समिति गठित की है।
एनएचएआई के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह 22 अगस्त की रात को गुरुग्राम में एनएच-248-ए से राजीव चौक से सोहना तक 6-लेनिंग पर निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर के एक हिस्से के गिरने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद से ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है कि निर्माण कार्य में क्या खामियां और उसकी गुणवत्ता रही है। इसके लिए एनएचएआई ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सेवा दे चुके पूर्व महानिदेशक (सड़क) वीएल पाटनकर की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के निर्माण में खामियों की जांच करेगी और भवष्यि में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी सुधारात्मक उपायों के साथ सुझाव देगी। एनएचएआई के अनुसार इस घटना में प्राथमिक जांच के दौरान मिले साक्ष्यों से संकेत मिले हैं कि निर्माण कंपनियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, जिसके लिए निर्माणाधीन क्षेत्र में बिना सुरक्षा और सही तरह से बेरिकेटिंग न करके सड़क सुरक्षा में घोर लापरवाही के लिए एनएचएआई ने निर्माण कंपनी के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया है।
वहीं निर्माण कंपनी ओरिएंटल, बी एंड एस और एल.एन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी है। यही नहीं एनएचएआई ने इंजीनियरिंग कंपनी एल.एन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट के दो 2 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दो साल के लिए इस परियोजना से बाहर कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 22 अगस्त शनिवार की रात्रि के समय गुरुग्राम के सोहना रोड पर नर्मिाणधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया था, जिसमें रात्रि का समय होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दो मजदूर घायल हो गये थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS