हरियाणा में सफर हुआ महंगा : नेशनल हाईवे-44 के तीन टोल पर बढ़ाया गया टैक्स, जानिए नई दरें

कमल धीमान : घरौंडा ( करनाल )
नेशनल हाईवे 44 पर सफर करना अब और महंगा हो गया है। टोल महंगा होने से वाहन चालकों पर टोल टैक्स कि मार पड़ेगी। एनएचएआई ने हाईवे के तीन टोल पर टोल टैक्स में वार्षिक बढ़ोतरी कर दी है। जिसमें बसताड़ा, घग्गर और लाडोवाल टोल प्लाजा शामिल हैं। तीनों टोल टैक्स वीरवार की सुबह से ही रेट बढ़ा दिए गए हैं। हाईवे के बसताड़ा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में भी वार्षिक बढ़ोतरी कर दी गई है। अब वाहन चालकों को पहले की तुलना में अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा।
बसताड़ा टोल के मैनेजर शिव कुमार के अनुसार कार पर लगने वाले टोल टैक्स में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि हल्के कमर्शियल वाहनों में यह बढ़ोतरी 30 रुपये, ट्रक और बस पर लगने वाले टोल टैक्स में 55 रुपये बढ़ाये गए हैं और भारी वाहनों की टोल टैक्स दर में 90 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं। बता दें की बसताड़ा टोल से हर रोज करीब 70 हजार वाहन होकर गुजरते हैं। जिससे टोल को करीब 90 लाख रुपये की वसूली हो रही है।
एक सितंबर से टोल की दरें बढ़ा देने से टोल से गुजरने वाले हर वाहन चालक की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। वाहन चालकों का कहना है की सरकार ने पहले ही इतनी महंगाई कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। कोरोना के बाद आज तक भी एक आम आदमी आर्थिक स्थिति से ऊपर उभर नहीं पाया है। पिछली बार टोल के रेट मात्र 5 या 10 रूपये की वृद्धि की गई थी। लेकिन अब की बार सीधे छोटे बड़े वाहनों पर 20 से 90 रूपये प्रति वाहन बढ़ा दिए गए हैं। जो बिलकुल ही गलत है। वाहन चालकों का कहना है, जीटी रोड के इलावा टोल पर आज भी सुविधाएं न के बराबर है। अनाप सनाप टोल के रेट बढ़ाकर जनता की जेब काटी जा रही है, जो सरासर गलत है।
बसताड़ा टोल के अलावा पानीपत से जालंधर तक पड़ने वाले तीन टोल प्लाजा के रेट हर साल सितंबर माह में बढ़ाए जाते हैं। पिछले दो साल कोरोना की वजह से टोल फ्री रहे थे। जिसके चलते टोल के रेट नहीं बढ़ पाए थे। टोल के रेटो में वृद्धि कर दी गई है और अब लोकल पास एक माह की जगह तीन माह का इकठा बनाने की सुविधा वाहन चालकों के लिए शुरू कर दी गई है।
बसताड़ा टोल का रेट
कार 125 से 145 रुपये
एलसीवी 220 से 250 रुपये
ट्रक और बस 445 से 500 रुपये
मल्टी एक्सल 715 से 805 रुपये
घग्गर टोल
कार 75 से 85 रुपये
एलसीवी 135 से 150 रुपये
बस और ट्रक 265 से 300 रुपये
मल्टी एक्सल 430 से 485 रुपये
लाडोवाल टोल
कार 135 से 150 रुपये
एलसीवी 235 से 265 रुपये
ट्रक , बस 465 से 525 रुपये
मल्टी एक्सल 750 से 845 रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS