एनआईए की रेड : गैंगस्टर सुरेंद्र चीकू के घर गांव मोहनपुर व उसके साले से नारनौल के मकान पर पूछताछ

- सुरेंद्र उर्फ चीकू पर 26 केस दर्ज है। इनमें से आधे से अधिक में वह बरी हो चुका है।
- इस दौरान एनआईए टीम के साथ सीआईए सहित अन्य पुलिस स्टाफ भी पहरा देता दिखाई दिया
- बीते साल 18 अक्टूबर को भी एनआईए ने मोहनपुर में रेड मार की थी पूछताछ
नारनौल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से मंगलवार सुबह गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के आवास गांव मोहनपुर और उसके साले के आवास नारनौल के हुडा सेक्टर में रेड मारी गई। बताया जा रहा है कि गांव मोहनपुर में अपने आवास पर चीकू मिला है। उससे वहां पूछताछ की जा रही है। साथ ही मकान का हर कोना छाना जा रहा है।
इससे पहले ही साल 2022 में 18 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने गांव मोहनपुर में चीकू के आवास पर रेड की थी। उस वक्त भी चीकू घर पर ही परिजनों के साथ था। तब अल सुबह से दोपहर सवा 12 बजे एनआईए टीम लाल फाइल में दस्तावेजों को एकत्रित कर वापस लौट गई थी। उस वक्त एनआईए टीम को चीकू के आवास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ था। यह टीम अपने साथ जयपुर की जमीन से संबंधित दो जमाबंदी के कागजात लेकर गई थी। इसमें एक फोटो कॉपी और एक ओरिजनल है। इसके अलावा चीकू के साले विकास चौधरी के आर्म्स लाइसेंस की फोटो कॉपी व दो पैन ड्राइव लेकर गई थी। इसके अलावा मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर सैट एनआईए टीम अपने साथ लेकर गई थी।
अब दूसरी बार चीकू के आवास पर एनआईए की टीम ने दस्तक दी है। मंगलवार अल सुबह दो अलग-अलग टीम एनआईए की नारनौल पहुंची। इसमें एक टीम हुडा सेक्टर में चीकू के साले के आवास पर गई। दूसरी चीकू के आवास गांव मोहनपुर पहुंची। सुबह पांच बजे की गई इस रेड में हुडा सेक्टर आवास में तो दो घंटे बाद सुबह सात बजे टीम वापस लौट गई। वहीं चीकू आवास पर समाचार लिखे जाने तक रेड की कार्रवाई जारी है। इस दौरान एनआईए टीम के साथ सीआईए सहित अन्य पुलिस स्टाफ भी पहरा देता दिखाई दिया। आपको बता दें कि सुरेंद्र उर्फ चीकू पर 26 केस दर्ज है। इनमें से आधे से अधिक में वह बरी हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS