NIA टीम ने यमुनानगर में काला राणा गैंग के गुर्गे के घर मारा छापा, सिमरनजीत बावा गिरफ्तार

यमुनानगर। एनआईए टीम(NIA Team) ने मंगलवार को यमुना नगर की छोटी लाइन स्थित सुभाष नगर स्थित सिमरनजीत बावा के घर छापा मारकर जांच की। आरोपित सिमरनजीत बावा कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। वह कुछ दिन पहले पुलिस पर किए गए हमले में जेल में बंद था। बताया जा रहा है की सिमरनजीत बावा के काला राणा गैंग के साथ तार जुड़े हुए है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब एनआईए की टीम अचानक शहर के छोटी लाइन स्थित सुभाष नगर में सिमरनजीत बावा के घर पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जांच शुरू की गई। इस दौरान किसी को आने जाने नही दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया की सिमरनजीत बावा काला राणा गैंग के लिए काम करते हैं। जबकि काला राणा गैंग बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर काम करते हैं।
उन्होंने बताया की एनआईए टीम सिमरनजीत वा उसके परिजनों से जहां पूछताछ करके जानकारी जुटाने में लग रही है, वहीं घर में भी बारीकी से जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक जांच चल रही थी। आपको अवगत करवा दें की कुछ दिन पहले शहर के फर्कपुर में भी काला राणा गैंग के एक गुर्गे अभिषेक के घर एनआईए की टीम ने छापामारी की थी। अभिषेक उसी समय से फरार चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS