Faridabad : फेसबुक पर विदेशी युवती के नाम से अकाउंट बनाकर युवकों को प्रेम जाल में फंसाते थे नाइजीरियन

फरीदाबाद। फेसबुक (Facebook) पर विदेशी युवती के नाम से अकाउंट बनाकर युवकों को प्रेम जाल (Love trap) में फंसाने और उनसे रुपये ऐंठने वाले गिरोह (Gang) का जिले की साइबर अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया है। यह गिरोह एक युवती सहित पांच नाइजीरियाई नागरिक और दो स्थानीय युवक मिलकर चला रहे थे। स्थानीय युवकों में चावला कालोनी निवासी अनुराग और निशांत शामिल हैं। साइबर अपराध शाखा ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों नाइजीरियाई नागरिक यहां सूरजकुंड क्षेत्र में एक मकान में रह रहे थे।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपियों ने फेसबुक पर विदेशी युवती के नाम से अकाउंट बनाया हुआ था। इस अकाउंट से वे युवकों को फ्रेंड रक्विेस्ट भेजते थे। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर पर मीठी-मीठी बातें करना शुरू कर देते थे। भरोसा जीतने के बाद विदेश से सोने के आभूषण, मोबाइल या कोई महंगा गफ्टि भेजने का झांसा देते। इसके बाद दूसरा आरोपी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी बनकर फोन करता। इसके बाद कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी व अन्य टैक्स चुकाने की बात कहकर अलग-अलग खातों में रुपये डलवा लिए जाते।
With the arrest of 7 accused, including 5 Nigeria nationals, #HaryanaPolice have busted a gang of cheats involved in online frauds in Faridabad distt
— Haryana Police (@police_haryana) July 25, 2020
Gang members used to cheat people through Facebook promising expensive gifts@nsvirk @cmohry @FBDPolice pic.twitter.com/RJe2gKC3QN
आरोपियों ने हाल ही में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी राजवीर सिंह से 35 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। उनके द्वारा जिस खाते में रुपये डलवाए गए वह फरीदाबाद नेहरू ग्राउंड स्थित बैंक का है। फरीदाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सभी आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया है कि स्थानीय निवासी अनुराग और निशांत इस गिरोह को अपना बैंक खाता उपलब्ध कराते थे। सभी आरोपी टूरस्टि या एजुकेशन वीजा पर यहां लंबे समय से रह रहे हैं। इनके वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में पुलिस इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करेगी। इस गिरोह के पर्दाफाश में साइबर अपराध शाखा प्रभारी बसंत कुमार, एसआइ राकेश सिंह, योगश कुमार, राजेश कुमार, एएसआइ बाबूराम, सत्यवीर, प्रमोद, एचसी नरेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS