निकाय चुनाव : बांगर की धरती पर निर्दलीयों ने भाजपा को दिया झटका, जींद में केवल एक सीट आई खाते में

जींद। जींद, उचाना, सफीदों व नरवाना शहरी निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को सुबह मतगणना गिनती का कार्य संपन्न हुआ। जींद में भाजपा उम्मीदवार अनुराधा सैनी ने विजय हासिल की। उन्हें जींद की जनता ने 25750 मत दिए। जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार सविता कुंडू रही। उन्होंने 13045 मत हासिल किए। अनुराधा सैनी 12705 मतों से जींद नगर परिषद की अध्यक्ष चुनी गई हैं। जैसे ही अर्जुन स्टेडियम में 18वां राउंड संपन्न हुआ तो भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार निशा लखीना रही। उन्होंने 11873 मत हासिल किए। जबकि चौथे पर आप पार्टी की उम्मीदवार डा. रजनीश जैन ने 9374 मत हासिल किए। पांचवें नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत कौर चौहान ने 6215 मत हासिल किए। मतगणना कार्य को लेकर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया था। प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों के आधार पर ही बूथ एजेंटों सहित अन्य कर्मियों की मतगणना केंद्र में एंट्री होने दी गई।
केवल जींद में जीती भाजपा
भाजपा केवल जींद नगर परिषद में ही जीत दर्ज कर पाई है। नरवाना नगर परिषद में निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मिर्धा, उचाना नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्याशी विकास उर्फ काला, सफीदों में निर्दलीय प्रत्याशी अनीता रानी ने भाजपा को मात दी। नरवाना में मुकेश ने कनिका गुप्ता को 341 वोटों से हराया। उचाना नगर पालिका में निर्दलीय विकास उर्फ काला ने नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव जीता है। विकास उर्फ काला को 3484 वोट, सज्जन चौधरी को 2858 वोट, अनिल शर्मा को 2022 वोट, सूरजमल को 1160 वोट और रणधीर पंचाल को 130 वोट मिले। जबकि सफीदों में निर्दलीय अनीता रानी ने 6053 वोट के साथ जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर रही मंजू रोहिल्ला को 4503 वोट मिले।
नरवाना नगर परिषद के चेयरमैन पद पर मुकेश मिर्धा ने जीत की दर्ज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS