निकाय चुनाव : जजपा ने चार नगरपरिषदों में घोषित किए उम्मीदवार, इनको मिला टिकट

निकाय चुनाव : जजपा ने चार नगरपरिषदों में घोषित किए उम्मीदवार, इनको मिला टिकट
X
जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह चुनाव मजबूती के साथ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन लड़ेगा।

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के लिए चार नगरपरिषदों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी द्वारा नरवाना में छवि बंसल, नूंह में संजय मनोचा, टोहाना में रमेश चंद्र गोयल और मंडी डबवाली में प्रवीण सोनी को उम्मीदवार घोषित किया है।

जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह चुनाव मजबूती के साथ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मेहनती कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशियों के लिए प्रचार करके सभी 46 नगरपरिषदों व नगरपालिकाओं में गठबंधन की जीत का परचम लहराएंगे।

Tags

Next Story