निकिता के भाई को मिला शस्त्र लाइसेंस, परिवार के हर सदस्य के साथ रहेंगे दो-दो सुरक्षाकर्मी

फरीदाबाद : निकिता हत्याकांड मामले (Nikita Murder Case) में निकिता के भाई नवीन को पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस दिया है। इसी के साथ परिवार के सभी सदस्यों को दो-दो सुरक्षा गार्ड (Security Guard) दिए गए हैं। वहीं, रविवार को हुए बवाल के बाद परिवार के घर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। घर के आसपास पीसीआर और अतिरक्ति पुलिसकर्मियों (Policemen) की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी गिरफ्तार 32 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से सभी को नीमका जेल भेजा दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन कोविड़-19 पॉजीटिव पाए गए है।
उल्लेखनीय है कि बीकॉम ऑनर्स की छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या के दोषियों को कड़ी सजा और लव जिहाद के लिए कारगर कानून बनाने की मांग को लेकर रविवार को बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में आयोजित सर्व समाज पंचायत की आड़ लेकर उत्तेजित भीड़ ने जमकर बवाल किया था। इस दौरान करीब पौने घंटे तक बल्लभगढ़ में हाईवे की दोनों लेन जाम रहीं। उपद्रवियों ने हाईवे किनारे एक ढाबे व वाहनों में तोडफ़ोड़ की थी। वहीं, पुलिस पर पथराव किया, जिसमें 10 पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गए थे। आखिर में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। हंगामे और बवाल के बाद थाना बल्लभगढ़ थाने में 250 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, 32 युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 3 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं।
यह कहते हैं एसीपी
एसीपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी के मुताबिक पंचायत आयोजन की प्रशासन से इजाजत नहीं ली गई थी। पुलिस आयोजकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS