रात नौ बजे, रोहतक में हो गई तीन चैन स्नैचिंग

रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने शहर में तीन अलग-अलग जगह स्नैचिंग (Snatching) की वारदात कर डाली। तीनों की मामलाें में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुभाष नगर निवासी शिम्मी पत्नी अनिल अरोड़ा ने बताया कि वह रात नौ बजे के लगभग बाजार से खरीदारी करने के बाद घर जा रही थी।
इसी दौरान सुभाष पार्क के पास स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे और महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। जिसके बाद आरोपित फरार (Absconding) हो गए। दूसरी ओर सेक्टर दो निवासी बैंक क्लर्क वीरेंद्र तंवर की पत्नी कविता तंवर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार आरोपित मौके पर पहुंचे और करीब सवा एक तोले की चेन तोड़कर फरार हो गए।
जबकि सेक्टर तीन में भी एक महिला से स्नैचिंग की जानकारी सामने आई है। स्थानों पर स्नैचिंग की वारदात के बाद अर्बन स्टेट थाना पुलिस और मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी।एक सप्ताह पहले चार स्थानों पर हुई थी स्नेचिंग की वारदात एक सप्ताह पहले शहर में चार स्थानों पर बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
इस दौरान सेक्टर एक के पास स्थित चौधरी देवीलाल पार्क के पास घूम रही अनुराधा पत्नी धीरेंद्र के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। जबकि सेक्टर दो में पार्क के पास घूमने के दौरान आशा पत्नी सुमेरचंद से स्कूटी सवार बदमाश, डीएलएफ कालोनी निवासी पीयूष गोयल की पत्नी से गली में ही बदमाश चेन तोड़कर तो सेक्टर तीन निवासी शिक्षिका सविता से गोल मार्केट के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की थी।
वर्जन
दो जगह चैन स्नेचिंग हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। आरोपितों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। - शमशेर सिंह एसएचओ अर्बन एस्टेट।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS