पानीपत में जहरीली शराब से नौ लोगों की हुई थी मौत, फिर पकड़ी अवैध फैक्टरी

पानीपत। पानीपत पुलिस की सीआईए-टू व आबकारी विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांव शाहपुर के रकबे में स्थित मुर्गी फार्म में छापा मारकर शराब बनाने की अवैध फैक्टरी पकडी है। वहीं पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इधर, पानीपत जिले के विभिन्न गांवों में गत वर्ष के अंतिम महिनों में जहरीली शराब पीने से करीब नौ लोगाें की मौत हुई थी, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और एक दर्जन से अधिक आरोपित इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार पानीपत पुलिस की सीआईए-टू की टीम एएसआई जगविंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल रविंद्र, विनोद कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार व मोहन लाल ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारियों एईटीओ घनश्याम दास, संदीप नेहरा, निरीक्षक सुरेंद्र को साथ लेकर पानीपत जिला के गांव शाहपुर के रकबे में स्थित एक बंद पडी हैचरी पर छापा मारा। हैचरी में अवैध तरीके से देशी शराब बनाने का कार्य चल रहा था। पुलिस ने शराब की अवैध फैक्टरी से भूपेंद्र सिंह पुत्र रण सिंह निवासी गांव नाला जिला शामली व साहिल पुत्र अरशद निवासी गांव तितरो जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपित शराब से भरे पव्वों की पेटी में पैकिंग कर रहे थे। वहीं पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से बनाई गई शराब की 48 पेटियां बरामद की है। वहीं हर पेटी में 45 पव्वे भरे हुए हैं। जबकि घटनास्थल से आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने शराब बनाने में प्रयोग होने वाले विभिन्न पदार्थ व सामान भी बरामद किया। आबकारी विभाग की टीम ने जांच के बाद बरामद हुई शराब व सामान को केस की जांच के लिए इंपाउंड कर लिया है।
इधर, एएसआई जगविंद्र की शिकायत पर भूपेंद्र व साहिल के खिलाफ थाना इसराना में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 61-4-2020 एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया है। वहीं सीआईए-टू ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, पानीपत पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध तरीके से शराब बनाने के मामले को पानीपत पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपित भूपेंद्र व साहिल को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि इस केस से जुडे अन्य आरोपितों का पता लगा कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS