Haryana में नौंवी बार भूकंप का झटका, रोहतक बना फिर केंद्र

Haryana में नौंवी बार भूकंप का झटका, रोहतक बना फिर केंद्र
X
भूकंप (Earthquake) का केंद्र रोहतक था, जोकि दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर आया। हालांकि नौंवी (Ninth) बार भूकंप के झटके लगने से लोगों में डर का माहौल है।

रोहतक। जून माह में शुक्रवार को एक बार फिर भूंकप (Landfall) के झटके महसूस हो गए। जानकारी के अनुसार हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में करीब नौंवी बार भूकंप का झटका महसूस किया। शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है, जोकि जमीन में दस किलोमीटर( Kilometer) की गहराई से आया था। हालांकि किसी के जान व माल की हानि की कोई जानकारी नहीं है।

अब भूकंप के झटके हरियाणा और दिल्ली के बाहरी इलाकों में आए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक था, जोकि दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर आया। हालांकि नौंवी बार भूकंप के झटके लगने से लोगों में डर का माहौल है।

Tags

Next Story