Nipun Haryana Mission की प्रिंट-रिच कक्षाएं करेगी बच्चों के साक्षरता कौशल में सुधार

Nipun Haryana Mission की प्रिंट-रिच कक्षाएं करेगी बच्चों के साक्षरता कौशल में सुधार
X
सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं के सभी शिक्षक अपनी-अपनी पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में बच्चों को प्रिंट-रिच वातावरण से बच्चों को शिक्षा देंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का उनके साक्षरता कौशलों में सुधार करने में मदद करना है।

Rewari News : स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से संचालित 'निपुण हरियाणा' मिशन के तहत राज्य के सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं के सभी शिक्षक अपनी-अपनी पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में बच्चों को प्रिंट-रिच वातावरण से बच्चों को शिक्षा देंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का उनके साक्षरता कौशलों में सुधार करने में मदद करना है।

डाइट प्राचार्य सुभाष चंद्र ने बताया कि बच्चों को ऐसा वातावरण मिलना जरूरी है, जहां वह बिना रोक-टोक और उत्सुकता से शिक्षा ग्रहण कर सकें। छोटे बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ और ज्ञान का निर्माण स्वयं करते हैं। बच्चे स्कूल के कोने-कोने से सीखें, यह शिक्षकों को तय करना होगा। प्रिंट-रिच वातावरण से बच्चे भाषा, विज्ञान और गणित की मूल अवधारणाओं को आसानी से समझ सकते हैं।

श्रेष्ठ वीडियो चयन के लिए कमेटी गठित

डाइट के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बीरसिंह ने बताया कि फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) प्रोग्राम के तहत शिक्षकों ने छात्रों के साथ मिलकर अपनी प्रिंट-रिच कक्षाओं के बारे में बताते हुए एक से तीन मिनट का वीडियो तैयार कर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक क्लस्टर, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा की थी। जिला स्तर पर प्राप्त वीडियोज के आंकलन के आधार पर रैंकिंग कर 30 श्रेष्ठ वीडियोज को कमेटी गठित कर चयन करने की जिम्मेदारी डाइट को दी गई है। कमेटी में सुभाष चंद्र प्राचार्य अध्यक्ष, सदस्य डॉ बीर सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक, डॉ निरेनपाल प्राध्यापक, डॉ संगीता प्राध्यापक व धर्मेंद्र यादव प्राध्यापक डाइट, मुकेश कुमार प्राध्यापक एमएम भालखी, डॉ सरिता प्राध्यापक गढ़ी बोलनी, आरती प्राध्यापक खोल, सरिता कुमारी, रेखा व मनीषा बीआरपी शामिल किए गए है। डाइट कमेटी की ओर से इन सभी 30 वीडियोज का दो दिन में भौतिक सत्यापन कर 3 सर्वश्रेष्ठ वीडियो का चयन करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एससीईआरटी गुरुग्राम को भेजा जाएगा। जहां राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ कक्षाओं का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment : अग्निवीर भर्ती रैली 26 जून से 3 जुलाई तक फतेहगढ़ यूपी में

Tags

Next Story