NIRF India Rankings : पीजीआईडीएस देश के टॉप-15 कॉलेज में शामिल

NIRF India Rankings : पीजीआईडीएस देश के टॉप-15 कॉलेज में शामिल
X
पीजीआईडीएस के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि जिन मानकों में थोड़े कम अंक मिले हैं, उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में सरकार के मार्गदर्शन से उनमें सुधार करके पहले टॉप-5 में रैंकिंग आए।

हरिभूिम न्यूज: रोहतक

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences) के डेंटल कॉलेज ने एक बार फिर पूरे देश में परचम लहराकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्ट्यिूट ऑफ डेंटल साइंसिज को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क द्वारा विभिन्न मानकों पर जारी रैंकिंग में टॉप-15 में स्थान मिला है।

पीजीआईडीएस के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, एसीएस एमईआर डॉ. जी. अनुपमा और कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना द्वारा यहां उपलब्ध करवाए गए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, अच्छी फैकल्टी की वजह से आज संस्थान को यह उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीजीआईडीएस ही ऐसा संस्थान है जो पहले 15 में जगह बना पाया है।

टॉप-5 में रैंकिंग आए

डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि जिन मानकों में थोड़े कम अंक मिले हैं, उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में सरकार के मार्गदर्शन से उनमें सुधार करके पहले टॉप-5 में रैंकिंग आए। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल और निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने डॉ. संजय तिवारी और उनकी टीम को बधाई दी।

पीजीआईडीएस को इन मानकों पर मिले अंक

डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि टीचिंग-लनिंर्ग एंड रिसोर्स (टीएलआर) में 74.98 अंक मिले हैं। रिसर्च एंड प्रोफैशनल प्रैक्टिस (आरपीसी) में 33.51 अंक मिले। ग्रेजुएशन आउटकम (जीओ) में 71.37 अंक, आउटरिच एंड इंक्लुसविटी (ओआई) में 54.3 और प्रसेप्शन में 58.61 अंक मिले हैं।

Tags

Next Story