हरियाणा व राजस्थान सहित दिल्ली को नितिन गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात, इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

हरियाणा व राजस्थान सहित दिल्ली को नितिन गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात, इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
X
केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Transport and Highways Minister Nitin Gadkari ) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) ने गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-जयपुर हाईवे ( Delhi-Jaipur Highway ) पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

गुरूग्राम। केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Transport and Highways Minister Nitin Gadkari ) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) ने गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-जयपुर हाईवे ( Delhi-Jaipur Highway ) पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

इन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

उन्होंने हरियाणा में पड़ने वाली जिन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है उनमें मुख्य रूप से 103 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-48 पर गुरूग्राम में एंबियंस मॉल के पास बनाए गए चार लेन के यू-टर्न अंडरपास का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा, 147.51 करोड़ की लागत से बनने वाली एनएच-919 तथा एनएच-48 को जोड़ने वाली धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड़ व कापड़ीवास चौक पर फलाईओवर, 86 करोड़ की लागत से मानेसर में ऐलिवेटिड हाईवे व पुल, 34.27 करोड़ की लागत से बनने वाले बिलासपुर में फलाईओवर, मसानी बराज के पास पुल, लादूवास गुजर में बॉक्स कलवर्ट आदि की आधारशिला रखने सहित हरियाणा राज्य में पड़ने वाले एनएच-48 के रख-रखाव व मरम्मत कार्यों पर 260.40 करोड़ की राशि खर्च होगी।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खर्च होंगे 800 करोड़ रूपये

इस मौके पर गडकरी ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रियों को आ रही दिक्कतों को हमने दूर किया है और जो कमियां रह गई थी वे भी इन परियोजनाओं के पूरा होने पर दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 225 किलोमीटर लंबाई के दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 513 करोड़ की लागत से 16 स्ट्रक्चर बनेंगे और 800 करोड़ रूपये की राशि से इस मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी। इस हाईवे के साथ बनी सर्विस रोड़ की हालत भी सुधारी जाएगी, राज्य सरकारें सर्विस रोड़ से अतक्रिमण हटाने में सहयोग करें।

हरियाणा में तीन एक्सप्रेस वे पर चल रहा काम, 9 हजार करोड़ रुपये से बनेगा द्वारका एक्सप्रेस वे

गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई ) द्वारा हरियाणा प्रदेश में करवाए जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि हरियाणा में 36 हजार करोड़ रूप्ये की लागत से 608 किलोमीटर के तीन एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लगभग 130 किलोमीटर भाग हरियाणा में पड़ता है जिसमें 3 फलाईओवर बनेंगे। द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जिसमें 3.6 किलोमीटर लंबाई की 8 लेन की शेलो टनल भी बनाई जाएगी जिससे कि लोगों को हवाई अड्डे पर जाने में सुविधा होगी। द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा करने की कोशिश की जाएगी। गडकरी ने बताया कि हरियाणा के पिछड़े क्षेत्रों में पलवल-अलीगढ़ मार्ग को ईस्टर्न पैरिफेरियल रोड़ से जोड़ने का कार्य जून तक शुरू होगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में बाईपास का नर्मिाण 48 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा। हरियाणा से लोग दिल्ली जाते हैं और दिल्ली से यहां आते हैं, इसलिए हरियाणा के साथ दिल्ली में करवाए जा रहे सड़क सुधारीकरण के कार्यों का लाभ हरियाणा व दिल्ली दोनों काे होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की ओर ट्रांस हाईवे डबवाली से पानीपत तक बनाने के कार्य को मंजूर किया जा चुका है। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है इसका निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। गडकरी ने बताया कि पटियाला से कुरूक्षेत्र होते हुए यमुनानगर तक तथा हिसार से रेवाड़ी तक के मार्गों को भारतमाला-2 योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार-जींद-कैथल -करनाल सहित 6 शहरों के बाईपास भी मंजूर किए गए हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य गति से चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद दिल्ली से जयपुर मात्र 2 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

Tags

Next Story