हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से काई मौत नहीं हुई, सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया। पांच दिन के सत्र में तीन दिन ही कार्यवाही चलेगी और दो दिन छुट्टी रहेगी। शोक प्रस्ताव के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गैर मौजूदगी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शोक प्रस्ताव पढ़े। मुख्यमंत्री देरी से पहुंचे। इससे पहले कांग्रेसी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में पेपर लीक मामले से संबंधित तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए विधायक विधानसभा पहुंचे।
पुलिस द्वारा रोकने के कारण कांग्रेसी काफी नोकझोंक हुई और काफी देर बाद उनको विधानसभा में जाने दिया गया। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमें जान बूझकर लेट करने के लिए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है। भूपेंद्र हुड्डा ने पुलिस पर धक्का मारने का भी आरोप लगाया है।
ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई
हरियाणा सरकार ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविड की दूसरी लहर में हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है। राज्य में कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। कोविड से 24 मार्च से 31 जुलाई तक 9635 लोगों ने जान गंवाई वहीं 26 डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया गया।
स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा सत्र तीन दिन का रहेगा लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया जा सकता है। प्रश्न काल तीनों दिन होगा। विपक्ष की तरफ से पेपर बिल को लेकर कॉल अटेंशन प्रस्ताव आए हैं। सरकार की तरफ से प्रदेश में पेपर लीक रोकने पर बिल लाया जाएगा जिस पर विधानसभा में बहस होगी और सुझाव सुने जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS