पानी और सीवरेज के दाम बढ़ाने पर फैसला नहीं

पानी और सीवरेज के दाम बढ़ाने पर फैसला नहीं
X
बीमारी के दौरान विज पहली बार किसी बैठक में ऑनलाइन मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक चली बैठक में विज ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उपभोक्तओं को रियायत दर पर पानी और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी होती है।

चंडीगढ़। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में पानी और सीवरेज के दाम अभी नहीं बढ़ेंगे। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई सहमति नहीं दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में मंत्री अनिल विज भी शामिल हुए।

बीमारी के दौरान विज पहली बार किसी बैठक में ऑनलाइन मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक चली बैठक में विज ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उपभोक्तओं को रियायत दर पर पानी और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी होती है।

अनिल विज इससे पहले भी पानी और सीवरेज के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं करने के पक्ष में थे। उन्होंने फाइल पर भी अपनी बात लिख दी थी। हालांकि आखिरी फैसला मुख्यमंत्री को करना है। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.एन. राय सहित कई वरिष्ठ अफसर मौजूद थे।

बुधवार शाम पांच बजे शुरू हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में शहरी निकाय मंत्री अनिल विज भी एक घंटे तक जुड़े रहे। विज मेदांता से डिस्चार्ज होने के बाद अंबाला स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। वह करीब एक महीने बाद पहली बार किसी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। विज अभी आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

Tags

Next Story