Faridabad : बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्केट में ऑटो रिक्शा की नो एंट्री

फरीदाबाद। पुलिस ने बस अड्डा मार्केट (Bus Adda Market) में लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw) के प्रवेश पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। बस अड्डा मार्केट में आने वाले ऑटो रिक्शा को रोकने के लिए राजा नाहर सिंह द्वार और अंबेडकर चौक पर पुलिसकर्मी व होमगार्ड तैनात किए गए हैं। जब भी कोई ऑटो रिक्शा मार्केट की तरफ आता है, तो पुलिसकर्मी उसे दूसरे मार्ग से रवाना कर देते हैं।
बस अड्डा मार्केट से आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा के लिए अब तिगांव मार्ग, पथवारी मंदिर, पंचायत भवन, विश्राम गृह के सामने से आने-जाने के लिए रूट तय किया गया है। पलवल की तरफ से आने वाले ऑटो रिक्शा भी अब सीधे बस अड्डा के सामने आकर खड़े नहीं होंगे। पलवल की तरफ से आने वाले ऑटो रिक्शा को नगर निगम कार्यालय के बराबर में खाली पड़ी जमीन में खड़ा करने के लिए कहा गया है। तिगांव मार्ग से आने वाले ऑटो रिक्शा को अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी में खड़ा किया जा रहा है।
मोहना मार्ग से आने वाले ऑटो रिक्शा को दशहरा मैदान में खड़ा किया जा रहा है। फरीदाबाद से आने-जाने वाले ऑटो रिक्शा सोहना चौक पर खड़े होंगे। इसके लिए थाना शहर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। ऑटो रिक्शा को निश्चित स्थान पर खड़ा कराने के लिए पहले इन्हीं चालकों में से एक की ड्यूटी लगाई गई थी। यह व्यवस्था कोरोना काल में बिगड़ गई। अब नए सिरे से जिम्मेदारी लगाई जाएगी, जो ऑटो रिक्शा निश्चित स्थान पर खड़ा कराए और उसे नंबर के अनुसार रूट पर चलाने की स्वीकृति दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS