दिवाली पर बत्ती नहीं होगी गुल : बिजली निगम ने बनाया प्लान, ट्रांसफार्मर जला तो तुरंत मिलेगा मोबाइल ट्रांसफार्मर

हरिभूमि न्यूज :रोहतक
दिवाली पर्व पर शहर में बिजली कट लगने से ब्लैक आउट की स्थिति न बने, इसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने एक्शन प्लान के तहत तैयारी पूरी कर ली है। दिवाली पर्व पर ट्रांसफार्मर पर फाल्ट आने से लगने वाले बिजली कट की समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर के साथ टीम को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। फाल्ट का मेंटेनेंस करने के लिए टीम को तकनीकी उपकरण सहित जरूरी मटेरियल उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि कर्मचारियों को ऑन स्पॉट मरम्मत कार्य करने में परेशानी न आए। बिजली निगम के एसई अशोक यादव ने बताया कि दीवाली के दिन इंडस्ट्री बंद रहने से वहां पर होने वाली बिजली खपत घरेलू और कामर्शियल बिजली कनेक्शन पर आ जाती है। बिजली की अतिरिक्त डिमांड नहीं पड़ती। एक्शन प्लान के तहत सभी डिवीजनों के एक्सईएन और सब डिवीजन स्तर पर एसडीओ, जेई, लाइनमैन, फोरमैन सहित कंट्रोल रूम की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दिवाली के दिन बिजली निगम के कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी।
दिवाली की शाम सात बजे से लेकर देर रात तक के लिए बिजली कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कहीं आपात स्थिति में फाल्ट आने पर तुरंत मौके पर पहुंचा जा सके। त्योहार के दिन सभी लोग परिवार सहित खुशियां मनाएंगे, वहीं बिजली कर्मी अपनी ड्यूटी पर रहेंगे।
दिवाली के दिन रात को 12 बजे तक बिजली कर्मचारी विशेष ड्यूटी में रहेंगे। अगर ट्रांसफार्मर में अचानक कोई कमी आती है तो उसके लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर का भी इंतजाम किया गया है। दिवली के दिन यदि किसी क्षेत्र में अचानक फॉल्ट आ भी गया तो बिजली कर्मचारी उसे तुरंत ठीक करेंगे। इस दिन रात को 12 बजे तक कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी दो से तीन शिफ्टों में लगाई जाएगी। इसके अलावा बिजली निगम की ओर से एसई कार्यालय के सामने स्पेशल कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यदि किसी एरिया में दिक्कत होगी तो कंट्रोल रूम को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
पर्व पर अतिरिक्त कर्मियों लगाई जाएगी ड्यूटी
त्योहारी सीजन को लेकर बिजली निगम द्वारा अभी से प्रबंध शुरू किए गए हैं। जिले में बिजली लाइनों का मरम्मत कार्य जारी है। दिवाली पर्व पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही दिवाली के दिन कई पर भी ट्रांसफार्मर में फाल्ट आता है तो मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली को शुरू कर दी जाएगी। -अशोक यादव, एसई, बिजली निगम, रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS