रोडवेज बस के Fastag में पैसे नहीं, टोल पर चालकों को जेब से देने पड़े दोगुने रुपये, अब मच रहा हो- हल्ला

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगे फास्टैग में पैसे खत्म होने पर उन्हें टोल टैक्सों पर रोक दिया गया। इस पर बसों के कंडेक्टरों को अपनी जेबों से टोल कटवाना पड़ा। फास्टैग में पैसा नहीं होने के कारण यह पैसा दोगुना देना पड़ा। कमाल की बात यह है कि इस प्रकार का मामला पहले भी हो चुका है, जिसका खामियाजा परिचालकों को भुगतना पड़ा है। इस लापरवाही की रोडवेज यूनियन के प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने कड़ी आलोचना की है।
गौर हो कि शुक्रवार को राज्य परिवहन निगम नारनौल की रोडवेज बसों में फास्टैग में पैसे नहीं थे और टोल वाले जिन-जिन रूटों से रोडवेज बसें गुजरी, वहां पर चालक एवं परिचालक को असहजता महसूस करनी पड़ी और बगैर पैसा दिए उनकी बसों को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। जिस पर कंडेक्टरों को नकद कैश देना पड़ा। नारनौल से दिल्ली ही नहीं, जयपुर, चंडीगढ़ एवं अन्य कई मार्गों पर रोडवेज बसें चलती हैं तथा जहां-जहां टोल लगते हैं, वहां से गुजरने पर सभी रोडवेज बसों के चालक-परिचालकों को असहजता का सामना करना पड़ा।
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने बताया की हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगे फास्टैग में पैसे नहीं होने के कारण टोल टैक्स पर डबल चार्ज देना पड़ा है, जिससे परिवहन विभाग को कई हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। इस प्रकार का मामला पहले भी हुआ है, जिसका खामियाजा परिचालकों को भुगतना पड़ा है। खामियाजा कुछ इस कदर भुगतना पड़ा कि परिचालकों को एसीपी का लाभ लगभग एक से डेढ़ साल बाद मिला। अब वही कहानी फिर दोहराई जा रही है। इसमें परिचालकों का कोई दोष नहीं है। अगर समय रहते फास्टैग में पैसे डाल दिए जाते तो परिवहन विभाग को हजारों रुपये का नुकसान नहीं होता। अनिल भीलवाड़ा ने मांग की कि जिसने भी काम में लापरवाही की है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या कहते है रोडवेज जीएम
रोडवेज जीएम नवीन भारद्वाज ने बताया कि एफडी में बिल गया हुआ होने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया था। इसी कारण बसों को टोल पर परेशानी हुई। अब फास्टैग अपडेट कर दिया गया है तथा किसी को परेशानी नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS