रोहतक पीजीआई में आज हड़ताल नहीं, ज्वाइंट एक्शन कमेटी को स्वास्थ्य मंत्री से मिला लिखित आश्वासन

हरिभूिम न्यूज:रोहतक
मरीजों के लिए राहत भरी खबर है कि बृहस्पतिवार को हड़ताल नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आश्वासन के बाद ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने प्रस्तावित हड़ताल रद कर दी है। ज्वाइंट एक्शन के कमेटी सदस्य बुधवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिल थे। वहां से उन्हें लिखित आश्वासन मिला है कि हेल्थ यूनिवर्सिटी और पीजीआई को कॉमन कैडर और ऑनलाइन पॉलिसी से अलग रखा जाएगा। लेकिन जो कर्मचारी तबादला चाहता है, सिर्फ उसका तबदाला किया जाएगा। बिना सहमति के किसी भी कर्मचारी को स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पीजीआईएमएस से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। ऐसी पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसमें विकल्प देकर कर्मचारी तबादला करवा सकते हैं। इस आश्वासन से कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
बता दें कि पीजीआई के कर्मचारी कॉमन कैडर बनाकर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। हरियाणा स्टेट मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (एचएसएमटीए), गैर शिक्षक कर्मचारी संघ और नर्सिंग एसोसिएशन ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई थी। पॉलिसी के विरोध में काले बिल्ले लगाने का अभियान चलाया गया। 15 अगस्त को हेल्थ यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. जी. अनुपमा को ज्ञापन सौंपा था और 19 अगस्त की हड़ताल का ऐलान कर दिया। 16 और 17 अगस्त से कर्मचारी ओपीडी और अन्य विभागों में जाकर काले बिल्ले लगा रहे थे। नारेबाजी भी की जा रही थी।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने लिखित में आश्वासन देने पर आभार जताया और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संस्थान के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया है। उनके मार्गदर्शन में यह संस्थान और इसके कर्मचारी पहले से ज्यादा दिन रात एक करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS