यात्रियों को बड़ी राहत : उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 42 ट्रेनों में शुरू की MST सुविधा, यहां देखें लिस्ट

यात्रियों को बड़ी राहत : उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 42 ट्रेनों में शुरू की MST सुविधा, यहां देखें लिस्ट
X
पहले इन रेलसेवाओं में कुछ दूरी के लिए मासिक सीजन टिकट ( MST ) की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसका विस्तार कर अब प्रारम्भिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक किया गया है।

रेलवे ( indian railway ) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 42 रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट ( monthly season ticket ) के लिए अनुमत रेलखण्ड में विस्तार किया गया है। पहले इन रेलसेवाओं में कुछ दूरी के लिए मासिक सीजन टिकट ( MST ) की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसका विस्तार कर अब प्रारम्भिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाओं से मासिक सीजन टिकट के लिए अनुमत रेलखण्ड में विस्तार किया गया है-

1. गाड़ी संख्या 04701, भटिंडा-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवा में भटिंडा-लालगढ़ रेलखण्ड पर

2. गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर स्पेशल रेलसेवा में लालगढ़-अबोहर रेलखण्ड पर

3. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेलसेवा में जयपुर-बयाना रेलखण्ड पर

4. गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेलसेवा में बयाना-जयपुर रेलखण्ड पर

5. गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर रेलसेवा में जोधपुर-पालनपुर रेलखण्ड पर

6. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर-जोधपुर रेलसेवा में पालनपुर-जोधपुर रेलखण्ड पर

7. गाड़ी संख्या 14737, भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा में भिवानी-तिलकब्रिज रेलखण्ड पर

8. गाड़ी संख्या 14738, तिलकब्रिज-भिवानी रेलसेवा में तिलकब्रिज-भिवानी रेलखण्ड पर

9. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा में हिसार-दिल्ली रेलखण्ड पर

10. गाड़ी संख्या 04089, दिल्ली-हिसार स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली-हिसार रेलखण्ड पर

11. गाड़ी संख्या 14729, रेवाडी-फजिल्का रेलसेवा में रेवाडी-फजिल्का रेलखण्ड पर

12. गाड़ी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाडी रेलसेवा में फजिल्का-रेवाडी रेलखण्ड पर

13. गाड़ी संख्या 14733, श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलसेवा में श्रीगंगानगर-रेवाडी रेलखण्ड पर

14. गाड़ी संख्या 14734, रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलसेवा में रेवाडी-श्रीगंगानगर रेलखण्ड पर

15. गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेलसेवा में जींद-हिसार रेलखण्ड पर

16. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल रेलसेवा में हिसार-जींद रेलखण्ड पर

17. गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा में मंदसौर-उदयपुर रेलखण्ड पर

18. गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर-मंदसौर स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर-मंदसौर रेलखण्ड पर

19. गाड़ी संख्या 09438, आबूरोड-मेहसाना डेमू स्पेशल रेलसेवा में आबूरोड-मेहसाना रेलखण्ड पर

20. गाड़ी संख्या 09437, मेहसाना-आबूरोड डेमू स्पेशल रेलसेवा में मेहसाना-आबूरोड रेलखण्ड पर

21. गाड़ी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा में सादुलपुर-श्रीगंगानगर रेलखण्ड पर

22. गाड़ी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा में श्रीगंगानगर-सादुलपुर रेलखण्ड पर

23. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड जं. रेलसेवा में जयपुर-मारवाड जं. रेलखण्ड पर

24. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड जं.-जयपुर रेलसेवा में मारवाड जं.-जयपुर रेलखण्ड पर

25. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा में जोधपुर-साबरमती रेलखण्ड पर

26. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में साबरमती-जोधपुर रेलखण्ड पर

27. गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा में जोधपुर-रेवाडी रेलखण्ड पर

28. गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा में रेवाडी-जोधपुर रेलखण्ड पर

29. गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा में बीकानेर-हिसार रेलखण्ड पर

30. गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा में हिसार-बीकानेर रेलखण्ड पर

31. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा में जोधपुर-हिसार रेलखण्ड पर

32. गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा में हिसार-जोधपुर रेलखण्ड पर

33. गाड़ी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा जं. रेलसेवा में भिवानी-मथुरा जं. रेलखण्ड पर

34. गाड़ी संख्या 14726, मथुरा जं.-भिवानी रेलसेवा में मथुरा जं.-भिवानी रेलखण्ड पर

35. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर लीलण रेलसेवा में जयपुर-जैसलमेर रेलखण्ड पर

36. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर लीलण रेलसेवा में जैसलमेर-जयपुर रेलखण्ड पर

37. गाड़ी संख्या 04435, रेवाडी-मेरठ स्पेशल रेलसेवा में रेवाडी-मेरठ रेलखण्ड पर

38. गाड़ी संख्या 04436, मेरठ-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा में मेरठ-रेवाडी रेलखण्ड पर

39. गाड़ी संख्या 04469, रेवाडी-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा में रेवाडी-दिल्ली रेलखण्ड पर

40. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा में दिल्ली-रेवाडी रेलखण्ड पर

41. गाड़ी संख्या 04573, भिवानी-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा में भिवानी-हनुमानगढ रेलखण्ड पर

42. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा में लुधियाना-भिवानी रेलखण्ड पर

Tags

Next Story