6वीं से लेकर 10 वीं तक 50 बच्चों से कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों को नोटिस जारी

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के प्रति लापरवाही बरतने पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया। विभाग ने प्रदेश के छठी से लेकर 10 वीं तक 50 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों ने नोटिस के माध्यम से बच्चों की संख्या बढाने के लिए कुछ दिनों का समय दिया है। अगर इस दौरान बच्चों की संख्या नहीं बढी तो इस तरह के स्कूलों को पड़ौस के सरकारी स्कूल में विलय कर दिया जाएगा। हालांकि आठवीं क्लास तक के बच्चों को उसी स्कूल में रखा जाएगा,लेकिन नौंवी व दसवीं कक्षा के बच्चों को पड़ोस के स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। शिक्षकों को अन्यंत्र भेजे जाने की योजना है। भिवानी जिले के चार स्कूल ऐसे है। जिनमें छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए है। इन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है।
सेंकेडरी शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों में छठी से लेकर 10 वीं कक्षा में 50 से कम विद्यार्थी दाखिल है। वे शिक्षा सत्र 21.22 के दाखिले बंद होने तक छात्रों की संख्या बढाए। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई न बरते। वे अभियान चलाकर बच्चों की संख्या को बढाए। भेजे निर्देशों में कहा गया है कि अगर निर्धारित समयावधि में बच्चों की संख्या नहीं बढ पाती तो इस तरह के स्कूलों को पड़ौस के स्कूल में विलय किया जाएगा। हालांकि विभाग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि इस योजना के तहत नौंवी व दसवीं कक्षा का विलय होगा,लेकिन छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं पहले वाले स्कूल में पूर्व की भांति लगती रहेंगी। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया गया है।
चार स्कूलों को भेजा नोटिस
शिक्षा विभाग ने इस तरह के भिवानी जिले के स्कूलों को नोटिस जारी किया है। जिनमें मनसवास, गोरीपुर, नूनसर तथा सिरसी के स्कूल है। इन स्कूलों में छठी से लेकर दसवीं तक 50 से कम बच्चे पंजीकृत है। मनसरवास सरकारी स्कूल की छठी कक्षा में 6, गोरीपुर गांव के स्कूल की छठी कक्षा में तीन, नूनसर गांव के स्कूल की छठी कक्षा में 6 तथा सिरसी गांव के स्कूल की आठवीं कक्षा में चार बच्चे दाखिल है। इन सभी स्कूलों में छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक 50 से कम बच्चे पढ रहे है,जबकि इन स्कूलों में बच्चों को पढाने के लिए पर्याप्त स्टाफ है। सिरसी गांव के स्कूल में छठी से लेकर दसवीं तक केवल 29 बच्चे ही दाखिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS