पानीपत के एसपी को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का नोटिस

पानीपत। जजपा एससी सैल के जिलाध्यक्ष बलजीत सारसर के साथ मारपीट करने, दस हजार रूपये की नगदी हड़पने, जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित करने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक सावन को नोटिस जारी कर निर्देश दिए हैं बलजीत की शिकायत की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट आयोग को दें।
बता दें कि बलजीत का आरोप है कि 21 दिसंबर 2020, पानीपत पुलिस की सीआईए-वन में नियुक्त एएसआई दिलबाग व हवलदार राजेश ने उनके साथ मारपीट कर 10 हजार रूपये की नगदी हडप ली और उन्हें अपशब्द व जातिसूचक शब्द कह अपमानित किया। वहीं बलजीत ने आयोग को भेजी शिकायत में बताया कि उनकी शिकायत की पानीपत जिला के थाना मतलौडा के एसएचओ ने जांच की थी, वहीं जांचाधिकारी ने उनका पक्ष सुने बिना ही आरोपित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के मनघड़ंत बयानों के आधार पर इनका पक्ष लेते हुए जांच को गुपचुप तरीके से दफ्तार दाखिल कर दिया। जांचाधिकारी ने उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी, उन्होंने सूचना के अधिकारी के तहत यह जानकारी जुटाई है। वहीं न्याय की आस लेकर बलजीत सारसर ने आयोग का दरबाजा खटखटाया है। सारसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ने उनके साथ अन्याय किया ह और न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS