सीवर में बिना ट्रीटमेंट किए चिकनाईयुक्त वेस्ट डालने वालों को नोटिस, प्रतिष्ठान संचालकाें में मचा हड़कंप

सीवर में बिना ट्रीटमेंट किए चिकनाईयुक्त वेस्ट डालने वालों को नोटिस, प्रतिष्ठान संचालकाें में मचा हड़कंप
X
निर्धारित समय में दुकानदारों को चिकनाईयुक्त वेस्ट को ट्रीट करने के लिए सिस्टम की व्यवस्था करनी है। यदि ऐसा नहीं होता है तो विभाग कनेक्शन काटने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई करेगा।

बहादुरगढ़। ट्रीटमेंट किए बगैर चिकनाईयुक्त वेस्ट को सीधे सीवर में डालने वाले प्रतिष्ठान संचालकाें को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं। अब तक बहादुरगढ़ में लगभग 65 होटल-ढाबों, हलवाई की दुकानों व मोटर वर्कशॉप संचालकों को नोटिस दिए जा चुके हैं। निर्धारित समय में दुकानदारों को चिकनाईयुक्त वेस्ट को ट्रीट करने के लिए सिस्टम की व्यवस्था करनी है। यदि ऐसा नहीं होता है तो विभाग कनेक्शन काटने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई करेगा।

दरअसल, होटल-ढाबों, मिठाई की दुकानों में बर्तन धोते समय निकलने वाले चिकनाईयुक्त वेस्ट को सीधे नाली और सीवरों में छोड़ दिया जाता है। इसी तरह मोटर वर्कशॉप आदि का ग्रीस तथा केमिकल युक्त पानी सीवर में छोड़ा जाता है। जब यह वेस्ट सीवर के जरिये ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचता है तो समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसे देखते हुए एनजीटी की ओर से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। गाइडलाइन के तहत चिकनाई युक्त वेस्ट सीधे तौर पर सीवर में नहीं छोड़ा जा सकता। वेस्ट को ट्रीट किया जाना बहुत जरूरी है। एनजीटी की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की टीम लगातार बाजार में दस्तक दे रही है। कर्मचारी यह देख रहे हैं कि कौन कौन वेस्ट सीवर में छोड़ रहा है। फिर चिह्नित करके उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं। अभी तक शहर में लगभग 65 नोटिस दिए जा चुके हैं। कार्रवाई लगातार जारी है। साथ-साथ टीम अवैध कनेक्शनों को भी चेक कर रही है।

विभाग के एसडीई सुनील कुमार ने बताया कि दुकानदारों को नोटिस दिए जा रहे हैं। इन्हें इटीपी के माध्यम से वेस्ट ट्रीट करने के लिए व्यवस्था करनी है। व्यवस्था करने के बाद विभाग से जांच करानी है, तभी वेस्ट सीवर लाइन में छोड़ा जा सकता है। सभी को नियमों की पालना करनी है। यदि कोई नियमों का पालन नहीं करता है तो कनेक्शन कटने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।

Tags

Next Story