Kurukshetra University : केयू में PHD पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ( Kurukshetra University ) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रमों ( admisson in phd course ) में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी की है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जारी की है।
उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक 1 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी निर्धारित है। इसके बाद अभ्यर्थी विलम्ब शुल्क के साथ 9 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र, प्रवेश के लिए अनुसूची, शुल्क संरचना, प्रत्येक विभाग/संस्थान में रिक्त सीटों की संख्या तथा मुख्य विषयों व अलाईड विषयों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS