हरियाणा में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, देेखें कहां- कहां होंगे चुनाव

हरिभूमि न्यूज, धारूहेड़ा ( रेवाड़ी )
रेवाड़ी में धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन (सामान्य वर्ग) के उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव 12 सितंबर को होंगे। चुनाव के लिए 27 अगस्त से दो सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। चुनाव के दौरान 22 हजार से अधिक मतदाता आठ माह बाद एक बार फिर अपने शहर की सरकार के सरताज का चुनाव करेंगे। इससे पहले मतदाताओं ने गत वर्ष 30 दिसंबर को हुई मतगणना में सरपंच कंवर सिंह को चेयरमैन चुना था। जिन्हें फर्जी सर्टिफिकेट मामले में बिना शपथ ही अपना पद गंवाना पड़ा था। 28 दिसंबर को हुए चेयरमैन चुनाव में 10 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था। जिनमें से 3048 वोटों के साथ कंवर सिंह ने विजय हासिल की थी। जबकि भाजपा से बागी हुए निर्दलीय संदीप बोहरा 2416 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। धारूहेड़ा में आठ माह बाद नगर पालिका चेयरमैन चुनाव की फिर घोषणा हो गई है। चेयरमैन का ताज अपने सिर सजाने के लिए दिसंबर 2020 में हुए चुनाव घमासान को देखते हुए 12 सितंबर को होने वाला धारूहेड़ा नपा का उपचुनाव पहले से अधिक रोचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
अटेली के पांच वार्डों में होगा उपचुनाव
मंडी अटेली। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त ने नगर पालिका अटेली के पांच वार्डों में उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस उपचुनाव के लिए 27 अगस्त से दो सितंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। उपचुनाव 12 सितंबर को होंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि अटेली नगर पालिका के पांच वार्डों के लिए उपचुनाव होंगे। इस उपचुनाव के लिए आगामी 27 अगस्त से दो सितंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। अटेली नगर पालिका में वार्ड संख्या तीन, चार, सात, आठ व नौ के लिए उपचुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। तीन सितंबर को प्रात: 11:30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
यह रहेगा चुनावी शैड्यूल
नामांकन : 27 अगस्त से 2 सितंबर
छंटनी : 3 सितंबर
नाम वापसी : 4 सितंबर
चुनाव चिन्ह आवंटन : 4 सितंबर
मतदान : 12 सितंबर (सुबह 8 से शाम साढ़े चार बजे तक)
परिणाम : 12 सितंबर (मतदान संपन्न होने के बाद)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS