लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर चढ़ा हरियाणा STF के हत्थे, ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से आए पिस्टल बरामद, विदेश से होती थी फंडिंग

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अम्बाला की टीम द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात ईनामी गैंगस्टर को भारी मात्रा में विदेशी हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अंबाला की टीम मोस्ट वांटेड अपराधियों की तलाश हेतु थाना सदर करनाल के एरिया में मौजूद थी। उसी समय टीम को सूचना मिली कि लॉरेंस ग्रुप के अंकुश कमालपुर गैंग का सक्रिय सदस्य व उसके गैंग के हथियारों का मेन सप्लायर गांव जांबा थाना निगदु जिला करनाल निवासी मुकेश पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते एरिया से ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से आए भारी मात्रा में विदेशी अवैध हथियार लेकर आया है। सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और मुठभेड़ के बाद मुकेश को काबू किया गया। उसके कब्जे से कुल 4 अवैध विदेशी पिस्तौल, खाली खौल व दस कारतूस बरामद किए गए। उसके खिलाफ थाना सदर करनाल में थाना 307 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मुकेश से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके बब्बर खालसा ग्रुप, लॉरेंस ग्रुप वा अंकुश कमालपुर गैंग से संबंध हैं। उसने उपरोक्त हथियार विदेश में बैठे गैंगस्टर दमनजोत सिंह उर्फ काहलों व वीरेन्द्र साम्बी के माध्यम से ड्रोन द्वारा पाकिस्तान से मंगवाए थे। जोकि दोनों ही गैंगस्टर लखवीर सिंह उर्फ लण्डे के हैंडलर हैं और दोनों ही गैंगस्टर फिलहाल विदेशों में बैठे हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मुकेश नामी गैंगस्टर व अन्य आतंकियों के कहने पर अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गैंगस्टर नीरज पुनिया के भाई बृजपाल व प्रहलाद खाटवा वासी अवोहर का मर्डर करना था। मुकेश को देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए विदेश में बैठे वीरेंद्र साम्भी द्वारा फंडिंग हो रही थी।
मुकेश पर हरियाणा पुलिस की तरफ से इनाम भी घोषित किया गया था। मुकेश के खिलाफ हरियाणा व पंजाब में हत्या का प्रयास करने, लूट, फिरौती मांगने, शस्त्र अधिनियम व आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कुल 9 मामले दर्ज हैं। मुकेश आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के पंजाब में दर्ज मामले में फरार चल रहा था। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS