पहले थाने के स्टाफ से कराई शिनाख्त, फिर 13 दिन के रिमांड पर लिया कुख्यात बदमाश पपला

पहले थाने के स्टाफ से कराई शिनाख्त, फिर 13 दिन के रिमांड पर लिया कुख्यात बदमाश पपला
X
पपला गुर्जर को पुलिस अधिकारियों और जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच उन्ही जवानों से मिलाया गया, जिनको यह 6 सितम्बर 2019 को चकमा देकर फरार हो गया था।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

राजस्थान पुलिस ने बहरोड़ जेल में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की शिनाख्त करने के लिए बहरोड़ पुलिस थाना का स्टाफ बुलाया। इस कार्रवाई के बाद पपला को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पुलिस को उसका 13 दिन का रिमांड दिया है। इन 13 दिनों के पुलिस रिमांड में फरारी के दौरान सहयोगियों का पता लगाएगी। इसके बाद पुलिस उनकी भी धरपकड़ आरंभ करेगी। रिमांड अवधि पूरी होने पर 11 फरवरी को दोबारा विक्रम पपला को अदालत में पेश किया जाएगा।

एडीशनल एसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि बहरोड़ जेल में शनिवार को कुख्यात बदमाश पपला की शिनाख्त परेड करवाई गई और फिर कोर्ट में पेशकर 11 फरवरी तक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पपला की शिनाख्त के लिए तत्कालीन पुलिस स्टाफ बहरोड़ जेल पहुंचा। पपला को पकड़ने वाले तत्कालीन बहरोड़ थाना के स्टाफ से शिनाख्त करवाई गई कि उस वक्त थाना से फरार हुआ व्यक्ति यही है या नहीं। आपको बता दें कि 6 सितम्बर 2019 को बहरोड़ थाना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार होने वाले कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को शनिवार को पुलिस अधिकारियों और जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच उन्ही जवानों से मिलाया गया, जिनको यह 6 सितम्बर 2019 को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार इस बार पपला गुर्जर को बापर्दा गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story