अब बुलेट बाइकों के साइलेंसर मोडिफाइड करने वाले मिस्त्री पर होगी कार्रवाई

कैथल। एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि साइलेंसर मोडिफाइड की मार्फत बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वालो तथा बुलेट बाइको के साइलेंसर मोडिफाइड करने वाले दुकानदारो के साथ कैथल पुलिस द्वारा से सख्ती से पेश आया जाएगा।
शहर व कस्बों की कालोनियों में पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों की वजह से महिलाओं, छात्राओं तथा आम नागरिकों के मन में भय पैदा होता है, जिस कारण कई बार पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालक के भयभीत होने कारण दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। एसपी ने बुलेट बाइक के साइलेंसर मोडिफाइड करने वाले दुकानदारो को भी सचेत करते हुए कहा कि ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा नियमानुसार कानुनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस प्रकार के दुकानदारों को एक सप्ताह का नोटिस दिया जाता है कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के बाइकों का साइलेंसर चेंज ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एसपी द्वारा थाना यातायात प्रभारी एसआई रमेशचंद्र को इस तरह की बाइकों के चालान करने के अतिरिक्त बाइकों के साइलेंसर मोडिफाइड करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का उदेश्य चालान काटने का नही बल्कि आमजन की जिंदगी को बचाना है। हररोज सड़क हादसों में बहुत से लोग अपनी जान गंवा रहे है या चोट लगने से अपंग हो रहे है। एसपी ने कहा कि पुलिस ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए भी समय -2 पर जागरुक कर रही और समाज के एक जिम्मेवार व समझदार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिन्दगी औऱ अपनें परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि सडक पर यातायात के नियमों की उल्लघंना करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS