Haryana Budget 2023 : अब हरियाणा में सभी लाभार्थियों को 2750 रुपये पेंशन मिलेगी

Haryana Budget 2023 : अब हरियाणा में सभी लाभार्थियों को 2750 रुपये पेंशन मिलेगी
X
बजट प्रस्तुत करते हुए वृद्धावस्था पेंशन 2500 से 2,750 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की। वर्तमान में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 29.71 लाख से अधिक लाभार्थियों को 2500 प्रति माह की दर से दिया जा रहा है।

Haryana Budget : सीएम मनोहर लाल ने कहा, इस सरकार का मेरा लगातार चौथा बजट और अमृतकाल की बेला में पहला बजट प्रस्तुत करते हुए मुझे बड़े गर्व का अनुभव हो रहा है। बजट प्रस्तुत करते हुए वृद्धावस्था पेंशन 2500 से 2,750 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की। वर्तमान में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 29.71 लाख से अधिक लाभार्थियों को 2500 प्रति माह की दर से दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली अप्रैल, 2023 से सभी लाभार्थियों के लिए मासिक लाभ को बढ़ाकर 2750 रुपये प्रति माह किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन पात्रता आय 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की घोषणा की। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कम से कम 2 लाख से अधिक परिवारों को कवर करने का लक्ष्य तय किया गया है और उन्हें 1 लाख रुपये तक की राशि बैंकों से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये बैंकों के परामर्श से अलग रखे जाएंगे।

वहीं सीएम ने मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में, सरकार की योजना 7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने की है। एकीकृत सैनिक सदन परिसर में जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय, सैनिक रेस्ट हाउस, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना क्लिनिक, कैंटीन और लिफ्ट व रैंप के साथ एक कॉमन हॉल होगा।

Tags

Next Story