अब बकरियों की नस्ल सुधारने के लिए कृत्रिम गर्भाधान शुरू

लोहारू क्षेत्र में बकरियों की नस्ल में सुधार और बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के निर्देश पर बकरियों की कृत्रिम गर्भाधान सेवा की शुरूआत की है। जिससे इलाके में बेहतर नस्ल की बकरियों के पैदावार में बढ़ोतरी होगी और बकरी पालकों को काफी लाभ मिलेगा।
यह जानकारी देते हुए लोहारू पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ जयपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से पूरे प्रदेश में बकरियों की बेहतर नस्ल के लिए कृत्रिम गर्भाधान सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि पहले पशुपालक को बेहतर नस्ल की बकरी खरीदने के लिए करीब 15 हजार रुपये तक की धनराशि खर्च करनी पड़ती थी।
कृत्रिम गर्भाधान सेवा शुरू होने से पशुपालक नजदीकी पशु अस्पताल में 40 रुपये की राशि खर्च करके बीटल, बारबरी, जमनापरी और सिरोही जैसी उत्तम नस्ल की बकरियों के टीके लगवाकर अच्छी नस्ल की बकरियां हासिल कर सकता है। बकरियों की नस्ल में सुधार होने से बकरी पालकों को व्यापार उन्नत होगा और उनकी आर्य में भी बढ़ोतरी होगी। इस दौरान मौके पर मौजूद बकरी फार्म संचालक रघुवीर, रामअवतार, कर्ण सिंह ने विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना की सराहना की और प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का आभार प्रकट किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS