आयुष्मान भारत योजना : अब 15 अक्टूबर तक मुफ्त में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत योजना :  अब 15 अक्टूबर तक मुफ्त में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
X
15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पखवाड़ा मनाया गया है। अब इसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। 15 अक्टूबर तक जिले की प्रत्येक सीएससी पर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी को कोई शुल्क देने की जरुरत नही हैं।

नारनौल : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण की ओर से जिले में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पखवाड़ा मनाया गया है। अब इसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। 15 अक्टूबर तक जिले की प्रत्येक सीएससी पर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी को कोई शुल्क देने की जरुरत नही हैं।

सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 108055 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि अब भी लगभग एक लाख आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने शेष हैं। उन्होंने योजना के लाभार्थियों से पखवाड़े के दौरान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवाने आह्वान किया। उन्होंने जिले की सभी चिकित्सा संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि आशा वर्कर की सहायता से योजना के प्रत्येक लाभार्थी को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान कार्ड जारी करने में जिला प्रथम

जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि 15 से 30 सितंबर तक आयोजित आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत जिले में चार हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाते हुए पखवाड़े में सर्वाधिक कार्ड बनाए हैं। जिला अब तक आयुष्मान कार्ड जारी करने में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत पखवाड़ा को 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया है। उन्होंने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे 15 अक्टूबर तक अपने नजदीक सीएसएसी सेंटर पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

Tags

Next Story