अब हरियाणा में भी अपराधियों पर बुलडोजर : नशा तस्करी के आरोप में पकड़े गए पूर्व पार्षद का भवन ध्वस्त

अब हरियाणा में भी अपराधियों पर बुलडोजर : नशा तस्करी के आरोप में पकड़े गए पूर्व पार्षद का भवन ध्वस्त
X
किसी भी नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

अम्बाला : उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के बाद अब हरिणाणा में भी अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलने लगे हैं। बुधवार को अंबाला में नशा तस्करी में पकड़े गए पूर्व पार्षद राजेश के रिहाईशी भवन को नगर परिषद ने ढा दिया है। पुलिस की अगुवाई में नगर परिषद ने यह कार्रवाई की है। दरअसल नगर परिषद अधिकारियों की माने तो पूर्व पार्षद ने गैर कानूनी तरीके से इस भवन का निर्माण किया था। निर्माण की आड़ में सरकारी जमीन पर आरोपी ने कब्जा जमाया हुआ था। किसी भी नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।


बीती 6 अप्रैल को पूर्व पार्षद राजेश कुमार व उसके बेटे ने पड़ोसियों से मिलकर पुलिस पर पथराव किया था। तब पुलिस डेहा कॉलोनी में राजेश की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस को नशा तस्करी के एक मामले में गुड्डी की तलाश थी। हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपियों ने जांच टीम पर पथराव कर दिया। इसी वजह से पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा। तब मौका पाकर आरोपी गुड्डी पुलिस हिरासत से फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूर्व पार्षद राजेश कुमार व उसके बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जांच के दौरान आरोपियों के गोदाम से करीब डेढ़ करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे। इनमें हेरोइन के साथ नशीले कैप्सूल भी शामिल थे।

अंबाला कैंट नरेश कुमार के मुताबिक आरोपी राजेश व उसका परिवार काफी समय से नशा तस्करी के मामलों में लिप्त है। पहले दिन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज हो चुके हैं। जांच के दौरान यह पता चला था कि राजेश ने गैर कानूनी तरीके से रहस्य भवन गोदाम का निर्माण किया हुआ था। इसी वजह से अब नगर परिषद ने अवैध निर्माण को ढहा दिया है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई नशा तस्करी का आरोपी ऐसे मामलों में आ गया तो उसके खिलाफ भी ऐसे ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


कार्रवाई के दौरान तैनात पुलिस बल।

Tags

Next Story