अब रोहतक में बनेंगी सेेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, पब्लिक सेक्टर के लिए भी सुरक्षा उपकरण तैयार होंगे

अब रोहतक में बनेंगी सेेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, पब्लिक सेक्टर के लिए भी सुरक्षा उपकरण तैयार होंगे
X
तेलंगाना के बाद यह दूसरा प्लांट है। यहां डिफेंस और पब्लिक सेक्टर के लिए सुरक्षा उपकरण तैयार होंगे। अभी तक उद्घाटन की तारीख तय नहीं की गई है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्लांट में निरीक्षण भी किया। प्लांट में यहां 80 फीसद काम पूरा हो चुका है।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

रोहतक में दिसंबर से बुलेटप्रूफ जैकेट, पटके, शीशे आदि बनने शुरू हो जाएंगे। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने जो प्लांट आईएमटी में लगाया है, उसे चाल करने की तैयारी कर ली गई है। अभी तक उद्घाटन की तारीख तय नहीं की गई है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्लांट में निरीक्षण भी किया। प्लांट में यहां 80 फीसद काम पूरा हो चुका है। अब सिर्फ एक मशीन आने की देरी है। जितनी मशीनें लग चुकी हैं उनका ट्रायल भी हो चुका है। खास बात ये है कि तेलंगाना के बाद यह दूसरा प्लांट है। यहां डिफेंस और पब्लिक सेक्टर के लिए सुरक्षा उपकरण तैयार होंगे।

एमडी डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि दिसंबर में ही प्लांट में सुरक्षा उत्पादों का उत्पादन होगा। मेक इन इंडिया का उदाहरण पेश होगा और तकनीकी भी स्वदेशी होगी। यहां बुलेटप्रूफ जैकेट, पटके, ग्लास आदि बनेंगे। बख्तरबंद वाहनों को भी बुलेटप्रूफ किया जाएगा।

डॉ. संजय कुमार झा ने बताया कि प्लांट में चार पहिया वाहनों को बुलेटप्रूफ किया जाएगा। एयरफोर्स के हेलीकाप्टर की आर्मरिंग भी होगी। झा के अनुसार बुलेटप्रूफ ब्रीफकेस, मोर्चा, भाभा कवच, बुलेटप्रूफ पटका, बुलेटप्रूफ वेस्ट भी बनेंगे।

एमडी ने बताया कि प्लांट में नक्सली-आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में बुलेटप्रूफ पोस्ट, बैलेस्टिक स्टील, प्रोटेक्शन पेड आदि भी बनाए जाएंगे। इस मोके पर उप महा प्रबंधक विपण और आर्मरिंग रिटायर कर्नल अश्वनी कुमार, मैनेजर रविंद्र तक्षक मौजूद रहे।

डॉ. संजय कुमार झा ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री मनोहरलाल को बुलाने की तैयारी है। इसके अलावा रक्षा और गृह मंत्रालयों के उच्च अधिकारी और सेना उपकरणों के विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Tags

Next Story