अब दादरी व भिवानी से मात्र साढ़े 4 घंटे में पहुंचे सकेंगे चंडीगढ़, कल से NH 152 डी पर दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज बस, जानिए समय

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
दादरी और भिवानी से चंडीगढ जाने वाले यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज है। अब दादरी और भिवानी से चंडीगढ की दूरी यात्री मात्र साढ़े चार घंटे में तय कर सकेंगे। इसके लिए दादरी डिपो ने नेशनल हाइवे 152 डी पर चंडीगढ के लिए सीधी बस सेवा को शुरू कर दिया है। यह बस सेवा सोमवार सुबह पांच बजे से शुरू होगी तथा वहीं चंडीगढ़ से शाम 4 बजकर 40 मिनट पर चलकर हाईवे से होते हुए वापस दादरी पहुंचेगी। इसलिए जिन यात्रियों को दादरी से चंडीगढ के लिए जाना है वो तो सीधे दादरी बस स्टैंड से बस में सवार हो सकेंगे तथा जिन यात्रियों को भिवानी से इस बस को पकड़ना है उन्हें खैरडी मोड़ से बस को पकड़ना होगा। भिवानी से जिन यात्रियों को इस बस में सवार होकर चड़ीगढ़ जाना है उन्हें सवा पांच तक वहां तक पहुंचना होगा ताकि वो बस पकड़ सकें।
सुबह पांच बजे रवाना होगी बस
अब दादरी से रोडवेज बसें नेशनल हाईवे 152डी पर सीधे चंडीगढ़ के लिए दौड़ेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की समय सारणी तैयार कर ली है और मंगलवार से दादरी बस स्टैंड से नेशनल हाइवे होते हुए बसें चंडीगढ़ तक पहुंचेंगी। दादरी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि मंगलवार से दादरी बस स्टैंड से रोडवेज बस सुबह 5 बजे चंडीगढ़ के लिए संचालित की जाएगी। यह बस दादरी से सांवड़, सांजरवास व बौंद होते हुए खैरड़ी मोड़ से नेशनल हाईवे 152डी पर चलकर चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं चंडीगढ़ से शाम 4 बजकर 40 मिनट पर चलकर हाइवे से होते हुए खैरड़ी मोड़, बौंद, सांजरवास व सांवड़ से होकर वापस दादरी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दादरी डिपो की बस नारनौल से चलकर शाम 7 बजकर 50 मिनट पर समसपुर जलेबी चौक पर आएगी। यह बस सीधे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं अन्य बसों के संचालन को लेकर भी मुख्यालय अनुसार समय सारणी तैयार की जा रही है।
लगभग तीन घंटे की होगी बचत
नेशनल हाइवे 152 डी से होकर चंडीगढ़ जाने वाली बस मात्र साढ़े चार घंटे में चंडीगढ़ की दूरी तय करेगी। इसके हिसाब से यात्री के लगभग तीन घंटे समय की बचत होगी क्योंकि अगर यात्री रोहतक, पानीपत, कुरूक्षेत्र के रास्ते बस में सफर तय करते हैं तो उन्हें सात से साढ़े सात घंटे का समय लगता है क्योंकि रास्ते में लगने वाले जाम के कारण बस को बार बार रूकना पड़ता है जबकि 152 डी पर कोई जाम नहीं होने के चलते बस एक ही स्पीड पर दौड़ेगी जिससे एक तरफ जहां रोडवेज को डीजल की बचत होगी तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को समय की बचत होगी और वो अपना काम आराम से कर पाएंगे। रोडवेज जीएम ने यात्रियों ने अनुरोध किया है कि इस बस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाए ताकि वो समय पर चंडीगढ पहुंच सके तथा शाम को समय पर वापस आ सके ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS