अब पीजीआई की ओपीडी में सुबह 8 से 2 बजे तक बनेंगे कार्ड

हरिभूमि न्यूज :रोहतक
पीजीआई से मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है। अब कार्ड बनवाने के लिए सुबह 5 बजे आने की जरूरत नहीं। अब ओपीडी में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे कार्ड बनेंगे। करीब तीन महीने से सुबह सिर्फ दो घंटे ही कार्ड बनाए जा रहे थे। इसका बड़ा नुकसान ये हो रहा था कि सभी मरीजों के कार्ड नहीं बन पा रहे थे। दूसरा कुल 2 घंटे कार्ड बनाने का समय था तो भीड़ ज्यादा होती थी। धक्का-मुक्की के बीच मरीज कार्ड बनवा रहे थे। अब 7 घंटे कार्ड बनाए जाएंगे, इस कारण भीड़ और आपाधापी कम रहेगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पा दहिया ने कुलपति कार्यालय, डारेक्टर कार्यालय, रजिस्ट्रार, सभी विभागों के अध्यक्षों, नर्सिंग सुप्रिन्टेंडेंट को पत्र भेजकर इस बारे में अवगत करवा दिया है। भीड़ न लगे इसके लिए सुरक्षाकर्मियों ने भी तैयारी कर ली है।
कार्ड बनवाने के लिए यहीं सोते थे लोग
जब से ओपीडी में कार्ड बनाने का समय दो घंटे तय किया गया था तब से मरीजों के सामने मुसीबत पैदा हो गई थी। कार्ड बनवाने के लिए तिमारदारों को पीजीआई में सोना पड़ता था। सुबह 5 बजे नई ओपीडी के सामने लाइन लग जाती थी। तब जाकर कार्ड बन पात था। अब इस परेशानी से छुटकारा मिल गया है।
ओपीडी में 7 हजार मरीज रोज
सामान्य दिनों में अगर 8 से 2 बजे तक ओपीडी खुलती है तो हर रोज करीब 7 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन कोविड के कारण जब से कार्ड बनाने का समय कम किया तब से इनकी संख्या घटकर करीब 4 हजार रह गई थी। 29 जून से पहले सभी ओपीडी शुरू नहीं की गई तो करीब 2800-3000 मरीज हर रोज आते थे। इमरजेंसी में भी करीब एक हजार से ज्यादा केस आते हैं।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, मरीज समझदारी बरतें, गाइडलाइन का पालन करें
कोविड की दूसरी लहर अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। अब भी एक महीने में कोरोना के करीब 50 मरीज आ चुके हैं। जिले में 566 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। बुधवार को भी दो नए मरीज मिले हैं। आशंका है कि इसी महीने से कोविड की तीसरी लहर शुरू हो जाएगी। इसलिए पीजीआई में आने वाले मरीज खुद समझदारी दिखाएं और कोविड के सभी नियमों क पालन करें। कार्ड बनाने का समय 8 से 2 बजे तक कर दिया है तो आसानी से कार्ड बन जाएंगे। इसलिए लंबी लाइन में लगने से बचें। भीड़ न करें। वहीं पीजीआई प्रशासन को भी इस बात पर ध्यान देना होगा कि भीड़ न लगे। नहीं तो तीसरी लहर ओपीडी से ही निकलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS