अब सीबीआई सुलझाएगी पानीपत की किशोरी के लापता होने का मामला

अब सीबीआई सुलझाएगी पानीपत की किशोरी के लापता होने का मामला
X
पानीपत महादेव कालोनी क्षेत्र की एक किशोरी के साथ में दुष्कर्म और उसके लापता होने के मामले में सीबीआई (CBI) जांच को हरिझंडी दे दी गई है। जानकारी अ नुसार उक्त पूरे मामले को मनोहरलाल सरकार पार्ट वन के वक्त में बतौर मंत्री ग्रीवेसेंज मीटिंग में जाते थे।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने राज्य के विभिन्न जिलों से बच्चियों और बच्चों के लापता होने की घटनाओं में गंभीरता दिखाते हुए इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों से विचार मंथन किया है।

इतना ही नहीं पानीपत महादेव कालोनी क्षेत्र की एक किशोरी के साथ में दुष्कर्म (Misdeed) और उसके लापता होने के मामले में सीबीआई जांच को हरिझंडी दे दी गई है। जानकारी अ नुसार उक्त पूरे मामले को मनोहरलाल सरकार पार्ट वन के वक्त में बतौर मंत्री ग्रीवेसेंज मीटिंग में जाते थे।

उस वक्त नूरवाला महादेव कालोनी क्षेत्र से किशोरी के लापता होने का मामला ग्रीवेंसेज में आया था। जिसमें किशोरी के साथ में दुष्कर्म और उसके अचानक ही लापता हो जाने की शिकायत थी। पुलिस ने इस घटनाक्रम में दो युवाओं को गिरफ्तार भी किया था। जिसमें मानव तस्करी क्राइम ब्रांच ने भी मामले की जांच की थी लेकिन किशोरी का कुछ भी पता नहीं लगा।

30 सिंतबर 2017 के मामले को लेकर मुख्य सचिव की ओर से निर्देश जारी कर सीबीआई को सौंपने के लिए हरिझंडी दी थी। उक्त मामले में किशोरी की मां और पिता द्वारा दो अलग अलग एफआईआर कराई गई थी। विज ने भी ग्रीवेंसेज मीटिंग के बाद में इसमें कड़ी कार्रवाई व लापता अन्य बच्चों के मामले को लेकर एसआईटी गठन के आदेश दिए थे। विज ने 30 मार्च 2018 में ग्रीवेंसेज में मामले की सुनवाई की थी। कुल मिलाकर उक्त मामला राज्य सरकार द्वारा सीबीआई को हैंडओवर किया जा रहा है।

Tags

Next Story