अब ऑनलाइन चेक करें अपनी प्रॉपर्टी, पोर्टल पर डाला रिकॉर्ड

अब ऑनलाइन चेक करें अपनी प्रॉपर्टी, पोर्टल पर डाला रिकॉर्ड
X
एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि कोई प्रॉपर्टी कर्मिशयल है या रेजिडेंशियल। इससे सरकार को रिवेन्यू का फायदा तो होगा कि साथ ही लोगों को भी प्रॉपर्टी के बारे में साफ-साफ जानकारी मिल जाएगी।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

प्रॉपर्टी सर्वे का पूरा डाटा पोर्टल पर डाल दिया गया है। अब शहर की सभी प्रॉपर्टी ऑनलाइन हो गई हैं। एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि कोई प्रॉपर्टी कर्मिशयल है या रेजिडेंशियल। इससे सरकार को रिवेन्यू का फायदा तो होगा कि साथ ही लोगों को भी प्रॉपर्टी के बारे में साफ-साफ जानकारी मिल जाएगी। डाटा पीएमएस हरियाणा डॉट कॉम पर डाला गया है। इसमें व्यक्ति अपनी आईडी डालकर प्रॉपर्टी चेक कर सकता है। अगर प्रोपर्टी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ है तो पांच अप्रैल तक इसी पोर्टल पर आपत्ति और दावे दे सकते हैं। इसे तुरंत ठीक करवाया जाएगा।

प्रॉपर्टी का डाटा ऑनलाइन होने का बड़ा लाभ ये है कि किसी की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी गलती से कमर्शियल दिखा दी गई तो उसे बदलवाया जा सकता है। इसके अलावा फोन नंबर, नाम नहीं होना, लंबाई चौड़ाई ज्यादा या कम है तो ऑनलाइन ही ठीक करवाई जा सकती हैं। अपनी प्रोपर्टी की फोटो भी पोर्टल पर अपलोड की जा सकती है।

एक कंपनी द्वारा सरकार ने एक साल पहले प्रॉपर्टी का सर्वे करवाया था। ताकि रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी का ठीक-ठीक पता लग सके। इससे रिवेन्यू मिलने भी आसानी होगी। 40 कस्बों का डाटा पहले अपलोड कर दिया गया था और 22 का अब किया गया है।

पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है। किसी को आपत्ति है तो पांच अप्रैल तक पोर्टल पर दर्ज करवा सकता है। इसके बाद कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी और माना जाएगा कि रिकॉर्ड पूरी तरह दुरुस्त है। प्रशासन को भी पता लग जाएगा कि कितनी प्रॉपर्टी कमर्शियल है और कितनी रेजिडेंशियल। - जगदीश चंद्र, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी।

Tags

Next Story