अब हरियाणा रोडवेज में चेकिंग स्टॉफ को भी पहननी होगी वर्दी, नहीं तो होगा एक्शन

अब हरियाणा रोडवेज में चेकिंग स्टॉफ को भी पहननी होगी वर्दी, नहीं तो होगा एक्शन
X
रोडवेज फ्लाइंग द्वारा डयूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे बार-बार शिकायतें मिल रही थी। फ्लाइंग सदस्यों की शिकायतें निदेशालय तक पहुंच गई थी। इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से सभी महाप्रबंधकों को डयूटी के दौरान वर्दी पहनने के आदेश जारी किए हैं।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

हरियाणा रोडवेज की बसों में ड्यूटी के दौरान चालक व परिचालकों के साथ-साथ अब रोडवेज फ्लाइंग भी वर्दी में ही दिखाई देगी। ड्यूटी के दौरान फ्लाइंग कर्मचारी साधे कपड़ों में दिखाई नहीं देंगे। इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से सभी महाप्रबंधकों को डयूटी के दौरान वर्दी पहनने के आदेश जारी किए हैं।

रोडवेज फ्लाइंग द्वारा डयूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे बार-बार शिकायतें मिल रही थी। फ्लाइंग सदस्यों की शिकायतें निदेशालय तक पहुंच गई थी। शिकायतों में कहा गया था कि फ्लाइंग के कर्मचारी ड्यूटी के दौरान वर्दी क्यों नहीं पहनते, जबकि यह भी रोडवेज के कर्मचारी हैं। इसके अलावा कई बार रोडवजों की बसों की चेकिंग की दौरान सवारियों के साथ झगड़ा होने की भी आशंका रहती थी। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग के निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए इस आदेश को सख्ती के साथ जारी करने के निर्देश दिए है। अगर कोई चेकिंग स्टॉफ का सदस्य ड्यूटी के दौरान बिना वर्दी के दिखाई देगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएंगी।

निदेशालय से जारी हुआ था पत्र

अक्सर देखने में आता है कि बसों में चेकिंग के दौरान चेकिंग स्टॉफ को बिना वर्दी के देखा जाता है जबकि चेकिंग स्टॉफ के सदस्य भी चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारियों की तरह विभाग के ही कर्मचारी होते है। चेकिंग स्टॉफ सदस्यों के वर्दी में नहीं होने के कारण कई बार बसों में सवारियां द्वारा भी ऐतराज जताया जाता है। निदेशालय को लगातार मिल रहीं शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। निदेशालय से जारी पत्र में चेकिंग स्टाफ द्वारा कार्य निर्वहन के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे लिखा गया था। इसके बाद डिपो प्रबंधन ने पत्र जारी कर आदेश जारी किए कि चेकिंग स्टाफ कर्मचारी डयूटी के दौरान वर्दी पहनना सुनिश्चित करें। यदि कोई कर्मचारी पत्र जारी होने के बाद भी आदेशों का पालन नहीं करता। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अब तक चलती थी दादागिरी

रोडवेज का चेकिंग स्टाफ बिना वर्दी के बे-टिकट यात्रियों की जांच करने वाली बसों की चेकिंग करते समय बिना वर्दी वाले चालक और परिचालकों पर एक हजार रुपये जुर्माना लगा देते थे। मगर अब चेकिंग स्टाफ के सदस्यों पर भी यह नियम लागू होने से उन सदस्यों को भी इस तरह चालक परिचालकों को जुर्माना लगाते समय खुद को खाकी वर्दी में होना होगा। सभी रोडवेज कर्मचारियों को प्रतिवर्ष सरकार की ओर से 1350 रुपये वर्दी भत्ता तथा 1000 रुपये जूतों के मिलते है। इसके बावजूद भी चेकिंग स्टाफ कभी वर्दी में नजर नहीं आता। चेकिंग स्टाफ के स्वयं बिना वर्दी में होने के बावजूद भी अन्य कर्मचारी बिना वर्दी के मिलने पर 1000 रुपये तक जुर्माना कर दिया जाता था। अब चेकिंग स्टाफ को भी वर्दी पहननी होगी तथा वर्दी में नहीं होने पर अन्य कर्मचारियों पर जुर्माना नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा कई बार चेकिंग स्टाफ के सदस्य अपने किसी जान पहचान के व्यक्ति को साथ लेकर भी बसों को चेक करते हुए नजर आते है।

वर्दी न पहनने पर होगी कार्रवाई

रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि फ्लाइंग स्टाफ द्वारा डयूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे शिकायतें मिल रही थी। इसको लेकर पत्र जारी कर फ्लाइंग स्टाफ को डयूटी के दौरान वर्दी पहनने के आदेश जारी कर दिए हैं। यदि किसी भी फ्लाइंग स्टाफ की डयूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने बारे शिकायत मिली तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story